फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी कुरुक्षेत्र की टीम, 1-0 से दी पटकनी

जागरण संवाददाता, अंबाला : फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला छावनी के दशहरा ग्राउंड म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jun 2018 08:53 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jun 2018 08:53 PM (IST)
फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी कुरुक्षेत्र की टीम, 1-0 से दी पटकनी
फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बनी कुरुक्षेत्र की टीम, 1-0 से दी पटकनी

जागरण संवाददाता, अंबाला : फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला छावनी के दशहरा ग्राउंड में कुरुक्षेत्र और नेताजी क्लब बोह के बीच खेला गया। कुरुक्षेत्र की टीम ने 1-0 से बोह की टीम को पटकनी देकर टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीत लिया है। फाइनल मैच में एकमात्र गोल कुरुक्षेत्र टीम के खिलाड़ी स्वपनिल की ओर से किया गया। मैच के अंत में तोपखाना फुटबॉल कमेटी की ओर से विजेता टीम को 11 हजार का नकद पुरस्कार और ट्राफी दी गई।

यह फुटबॉल टूर्नामेंट 10 जून को दशहरा ग्राउंड में शुरू हुई थी और रविवार को फाइनल मुकाबला उक्त दोनों टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में कुरुक्षेत्र टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए नेताजी क्लब बोह की टीम को अंत तक गोल करने का कोई मौका नहीं दिया और टीम के खिलाड़ी स्वपनिल का एकमात्र गोल बोह की टीम पर भारी पड़ा। इस मैच की रनर अप टीम रही बोह के खिलाड़ियों को अंत में 5100 रुपये की नकद राशि दी गई। इस मुकाबले में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा वाल्मिकी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व आइएएस एमएल सारवान मौजूद थे जबकि अध्यक्षता पूर्व पार्षद राजकुमार राजा ने अध्यक्षता की। इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में बोर्ड उपाध्यक्ष अजय बवेजा मौजूद थे। इस फाइनल मुकाबले में कमेंट्री कपिल और प्रवीण ने की। मौके पर धमेंद्र, विजय गोयल, जंग बहादूर, सोहन लाल, विकास, विजय कुमार, चौधरी राजा राम, रवि कुमार, रोहित, अंकित, चेतन, आकाश और सागर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी