पेमेंट पर सहमति के बिना नहीं चलने देंगे शुगर मिल : भाकियू

शुगर मिल क्षेत्र के किसानों की गन्ने की बकाया पेमेंट व नये सत्र की पेमेंट सही समय की सहमति न करने पर भारतीय किसान यूनियन शुगर मिल को चलने नहीं दिया जाएगा। इस बात को लेकर यूनियन व किसान एसडीएम से मिलकर चेतावनी दी। एसडीएम अदिति ने शुगर मिल प्रबंधकों से बातचीत कर आदेश जारी किये।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 10:15 AM (IST) Updated:Sat, 09 Nov 2019 10:15 AM (IST)
पेमेंट पर सहमति के बिना नहीं चलने देंगे शुगर मिल : भाकियू
पेमेंट पर सहमति के बिना नहीं चलने देंगे शुगर मिल : भाकियू

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़

शुगर मिल क्षेत्र के किसानों की गन्ने की बकाया पेमेंट व नये सत्र की पेमेंट सही समय की सहमति न करने पर भारतीय किसान यूनियन शुगर मिल को चलने नहीं दिया जाएगा। इस बात को लेकर यूनियन व किसान एसडीएम से मिलकर चेतावनी दी। एसडीएम अदिति ने शुगर मिल प्रबंधकों से बातचीत कर आदेश जारी किये। भाकियू द्वारा दावा किया जा रहा है कि शुगर मिल नारायणगढ़ की तरफ पिछली गन्ने के पेमेंट करीब 31 करोड़ रुपये के चेक हैं जिनकी अभी पेमेंट नहीं हुई है और करीब 12 करोड 51 लाख रुपये नकद राशि बकाया है।

भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी ग्रुप के जिला प्रधान मलकीत सिंह ने बताया कि नये सत्र में शुगर मिल किस तरह से पेमेंट देगी इसको लेकर एसडीएम से मिले थे। मांग रखी है कि शुगर मिल बकाया पेमेंट व नयी पेमेंट किसानों की किस सिस्टम से करेगा। जो की शुगर मिल 12 नवंबर को अपना नया सत्र शुरू करने जा रहा है। चेतावनी दी है कि 11 नवंबर को सभी किसान शुगर मिल के सामने इकट्ठे होंगे उसमें हमें बताया जाए नयी पेमेंट व पुरानी पेमेंट कैसे होगी। अगर सही पेमेंट नहीं होगी तो मिल नही चलने दिया जाएगा। हमने एसडीएम से यही कहा है कि नयी व पुरानी पेमेंट किसान को 14 दिन बाद मिलनी चाहिये। इस अवसर पर ब्लाक प्रधान साहा गुलाब सिंह, ब्लाक प्रधान फकीरचंद, शहजादपुर प्रधान गुरजीत सिंह, मीडिया सचिव राजीव शर्मा, युवा प्रधान अम्बाला जसविन्द्र भूखड़ी, सपेडा के किसान सुखविंद्र, बलजिंद्र,गोला, राजेश कल्याणा, दविंद्र सिंह गडोली, लाभ सिंह गणेशपुर आदि मौजूद रहे।

-------------

पेमेंट का निपटान करवाएं मिल : एसडीएम

एसडीएम अदिति ने शुगर मिल प्रबंधक परविद्र राठी को निर्देश दिये कि गन्ना उत्पादकों की पुरानी पेमेंट है उसका तुरंत निपटान करवाएं। आगामी सीजन में गन्ना उत्पादकों की जो पेमेंट होनी है उसकी ऐसी व्यवस्था करें कि समय अवधि के तहत किसानों को उनकी पेमेंट मिल सके। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी पेमेंट संबधी किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी