राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के विद्यार्थियों ने किया श्रमदान

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में एनसीसी व एनएसएस की ओर से दस दिवसीय श्रमदान आयोजन शिविर प्रारम्भ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:30 AM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:30 AM (IST)
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के विद्यार्थियों ने किया श्रमदान
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के विद्यार्थियों ने किया श्रमदान

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में एनसीसी व एनएसएस की ओर से दस दिवसीय श्रमदान आयोजन शिविर प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर एनसीसी व एनएसएस के 50-50 स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। तकनीकी शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किये गये निर्देशों के तहत यह कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य राजीव सपरा, एनसीसी ऑफिसर कैप्टन जेएस नारंग व एनएसएस अधिकारी अश्वनी कुमार ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। स्वयंसेवकों ने खेल मैदान को साफ करके समतल किया। टैंक व फील्ड को तैयार किया। प्राचार्य राजीव सपरा ने विशेष रूप से स्वयंसेवकों के इस प्रयास को सराहते हुये उन्हें प्रेरित किया। इस पूरे कार्यक्रम में संजीव कुमार, प्राध्यापक मैकेनिकल ने अपने मार्गदर्शन में मैदान को इस माह के अंत में होने वाली खेल गतिविधियों के लिये तैयार करवाया।

chat bot
आपका साथी