बिजली कर्मचारियों को जोर का झटका, चोरी पकड़ने पर अब नहीं मिलेगी प्रोत्साहन राशि

दीपक बहल, अंबाला बिजली चोरी पकड़ने पर अब प्रदेश में बिजली कर्मियों को प्रोत्साहन राशि न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Nov 2017 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Nov 2017 03:00 AM (IST)
बिजली कर्मचारियों को जोर का झटका, चोरी  पकड़ने पर अब नहीं मिलेगी प्रोत्साहन राशि
बिजली कर्मचारियों को जोर का झटका, चोरी पकड़ने पर अब नहीं मिलेगी प्रोत्साहन राशि

दीपक बहल, अंबाला

बिजली चोरी पकड़ने पर अब प्रदेश में बिजली कर्मियों को प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाएगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में इस माह के पहले सप्ताह में आदेश जारी कर बिजली कर्मियों को जोर का झटका दिया है। इसके पीछे सरकार का तर्क है कि बिजली चोरी पकड़ना कर्मियों की ड्यूटी का एक अहम हिस्सा है। बिजली चोरी पकड़ने वाले कर्मियों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हालांकि, बिजली चोरी की सूचना देने पर जनता को दस फीसदी प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

जानकारी के अनुसार सरकार ने तय किया था बिजली चोरी पकड़ने पर कर्मियों को दस फीसदी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बिजली निगम के खजाने में जब जुर्माना जमा हो जाता था तो उसका दस फीसदी कर्मियों को बांट दिया जाता था। एक कर्मी होने पर वह पूरी राशि का हकदार होता था और टीम होने पर उक्त राशि सभी सदस्यों में बांट दिया जाता था। सरकार की इस योजना से कर्मियों में खुशी की लहर थी, वे भी चाहते थे कि अधिक से अधिक बिजली चोरी पकड़े। यही प्रावधान जनता के लिए है। बिजली चोरी की सूचना देने वाले को दस फीसदी प्रोत्साहन राशि दी जाती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है। इस तरह बीस फीसदी राशि खजाने से निकलती रही। अब सरकार ने कर्मियों को मिलने वाली दस फीसदी प्रोत्साहन राशि पर बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

जुर्माना अदा होने पर मिलेगा जनता को लाभ

योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान बताए बिना बिजली चोरी करने वालों का नाम-पता बता सकता है। जांच में चोरी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ जहां पेनाल्टी व सजा की कार्रवाई की जाएगी, वहीं सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा। इनाम वसूली गई धनराशि का 10 फीसद या फिर निश्चित धनराशि होगी। यह प्रोत्साहन राशि वसूली होने के बाद ही दी जाएगी। बिजली निगम के एसई वीके खुराना ने पुष्टि की है कि अब कर्मियों को बिजली चोरी की दस फीसदी प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी।

chat bot
आपका साथी