पटरी पर लौटीं स्पेशल ट्रेनें, लेकिन यात्रियों को नहीं भा रहा, पचास फीसद टिकटें कैंसिल

रेलवे ने करीब डेढ़ महीने बाद आम यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों को पटरी पर उतार दिया है। इसके बावजूद यात्रियों को यह बहुत भा नहीं रहा है। 50 फीसद ट्रेन टिकटें कैंसिल करा दी गई हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 09:04 AM (IST) Updated:Thu, 14 May 2020 09:04 AM (IST)
पटरी पर लौटीं स्पेशल ट्रेनें, लेकिन यात्रियों को नहीं भा रहा, पचास फीसद टिकटें कैंसिल
पटरी पर लौटीं स्पेशल ट्रेनें, लेकिन यात्रियों को नहीं भा रहा, पचास फीसद टिकटें कैंसिल

अंबाला, [दीपक बहल]। लॉकडाउन थ्री के बीच में ही रेलवे ने बड़ी राहत देते स्पेशल ट्रेनें पटरी पर उतार दी, बावजूद इसके करीब पचास फीसद यात्रियों ने टिकट रद करवा दी। देशभर में 12 मई को 96,139 टिकट बुक थे, जिसमें से 42,921 कैंसल हो गए। इससे रेलवे को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। रेलवे के इतिहास में पहली बार एक दिन में पचास फीसद टिकटें रद हुई हैं।

टिकट बुकिंग करवाने वालों ने धड़ाधड़ कैंसल किए अपने टिकट, करना पड़ा करोड़ों का रिफंड

रेलवे ने मंगलवार को शर्तों के साथ स्पेशल ट्रेनों को पटरी पर उतार दिया। यह ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी तक चलाई गई हैं।

सबसे ज्यादा प्रथम, द्वितीय और तृतीय एसी में हुई टिकटें बुक व रद

इन ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग भी रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट पर ही हो रही है। प्राइवेट एजेंसी या फिर आइआरसीटीसी के एजेंट भी इनकी टिकट बुक नहीं कर सकते। 11 मई से स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग आरंभ की गई। लेकिन, इससे पहले भी जिन लोगों को अन्य ट्रेनों में सफर करना था, उनकी टिकटें भी ऑनलाइन रद हो चुकी हैं।

टिकट बुकिंग के साथ-साथ रद करवाने वालों की संख्या भी काफी अधिक है। टिकट रद पर रेलवे रिफंड दे रहा है। जिनकी लोगों की टिकटें पहले से रिजर्व थी, उनका रद का चार्ज नहीं काटा जा रहा। वहीं जिन लोगों ने स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक कराने के बाद रद करवा दी उनको रिफंड कम दिया जा रहा है। ऐसे में करोड़ों रुपये का जो राजस्व रेलवे के खाते में आ रहा है, रिफंड उससे ज्यादा करना पड़ रहा है।

----------------

12 मई को रद हुई टिकटों का विवरण     

श्रेणी             बुक हुए-      कैंसल-     कुल पैसेंजर-       कुल आय-             कुल रिफंड-       नेट आमदनी         

फर्स्‍ट एसी       2342-        454-          1888-         8047372-             998669-             7048703

सेंकंड एसी      21761-      5304-        16457-        51053289-           8781993-           42271296

थर्ड एसी       72036-       18671-        53365-       114777251-          23280193-         91497058

chat bot
आपका साथी