गवाह पर हमला करने वाले छह आरोपियों से चाकू-डंडे बरामद

जागरण संवाददात, अंबाला शहर : भूमि विवाद में करीब पांच दिन पहले शहर कोर्ट में वकीलों

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 03:05 AM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 03:05 AM (IST)
गवाह पर हमला करने वाले छह
आरोपियों से चाकू-डंडे बरामद

जागरण संवाददात, अंबाला शहर : भूमि विवाद में करीब पांच दिन पहले शहर कोर्ट में वकीलों के चैंबर में गवाह पर हमला करने के आरोप में पकड़े गए छह आरोपियों से चाकू और डंडे-¨बडे बरामद किए गए हैं। ये डंडे-¨बडे वारदात में इस्तेमाल किए गए थे। आरोपियों ने ये हथियार अपने गांव ठरवा माजरी में छिपाकर रखे थे। आरोपियों को मंगलवार कोर्ट में पेश किया गया जहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उधर, पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद केस में धाराओं को बढ़ाया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार कोर्ट परिसर में पटियाला निवासी वीरेंद्र ¨सह पर चाकुओं से हमले की घटना में गिरफ्तार गांव ठरवा माजरी के प्रीतम ¨सह, जरनैल ¨सह, परविन्द्र, लोहसिम्बली के बलवीर, लविश कुमार निवासी इंद्रनगर व जश्नदीप ¨सह निवासी सौंडा, जिला पटियाला को ज्यूडिशियल कस्टडी में भिजवा दिया गया। जश्नदीप को सोमवार गिरफ्तार किया गया जबकि बाकी को घटना के दिन ही हिरासत में ले लिया गया था।

याद रहे कि घटना के दिन वीरेंद्र गवाही देने के बाद वकीलों के चेंबर की सीढि़यां उतर रहा था, उसी दौरान आरोपियों ने उसे चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया। बचाव में भागकर घायल अपने वकील के कमरे में जा गिरा, उसके बाद हमलावर फरार हो गए। वकीलों ने उसे सरकारी एंबुलेंस में ट्रामा सेंटर पहुंचाया लेकिन घायल के आग्रह के कारण उसे पंजाब के पटियाला रेफर कर दिया गया था। एएसआइ जसपाल के अनुसार हथियार बरामद कर लिए गए, पटियाला से मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी