भारी भरकम एनहांसमेंट नोटिस मिलने से सेक्टर-10 के बा¨शदे सकते में

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : भारी भरकम एनहांसमेंट नोटिस मिलने से सेक्टर-10 के निवासी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 08:12 PM (IST)
भारी भरकम एनहांसमेंट नोटिस मिलने से सेक्टर-10 के बा¨शदे सकते में
भारी भरकम एनहांसमेंट नोटिस मिलने से सेक्टर-10 के बा¨शदे सकते में

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : भारी भरकम एनहांसमेंट नोटिस मिलने से सेक्टर-10 के निवासी सकते में हैं। 991 रुपये प्रतिवर्ग मीटर के हिसाब से हुडा विभाग द्वारा सेक्टर वासियों को नोटिस जारी करने शुरू कर दिए गए हैं। कुछ को यह नोटिस प्राप्त भी हुए हैं। पत्र प्राप्त होने के 30 दिन के अंदर-अंदर उपरोक्त राशि बिना ब्याज के जमा करवाने का प्रावधान होगा। 15 फीसद ब्याज के साथ यह राशि छमाही 6 किश्तों में भी जमा करवाई जा सकती है।

सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान नीरू वढेरा, कृपाल ¨सह, कुलदीप सांगवान, महेंद्र ¨सह, रामकुमार गुप्ता, राजिन्द्र ¨सह विर्क के अनुसार अभी तीसरी व चौथी एनहांसमेंट जोकि क्रमश: 1095 रुपये व 389 रुपये प्रति वर्ग गर्ज के हिसाब से आई थी। कालोनीवासी अभी उभरे भी नहीं थे कि उनके ऊपर पर पांचवीं एनहांसमेंट का भार आ गिरा।

तीसरी व चौथी एनहांसमेंट विभाग की ओर से कई गलतियों के साथ लागू की गई थी। एनहांसमेंट को ठीक करवाने के लिए सेक्टरवासियों ने कोर्ट के माध्यम से एक लंबी लड़ाई लड़ी तथा जीत प्राप्त की। उपरोक्त राशि में से तकरीबन 300 रुपये प्रति वर्गगज कम करवाने में कामयाब रहे। वढेरा के अनुसार जब पांचवी एनहांसमेंट को लेकर हुडा अधिकारियों से मिले तो उन्हें बताया गया कि आर्बीट्रेटर द्वारा जो फैसला तीसरी और चौथी एनहांसमेंट के बारे हमारे हक में दिया गया था। उसकी प्रतिवर्ग की प्राप्त होने वाली राशि का हुडा विभाग जल्द ही पत्र जारी कर रहा है। यानि 991 रुपये प्रति वर्गगज के एनहांसमेंट के जारी हुए नोटिस में से आर्बीट्रैटर की ओर से दिए गए रिलीफ की राशि कम हो जाएगी।

---------------------

chat bot
आपका साथी