दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, 14 तक जमा करवा सकेंगे फीस

सोमवार को कालेजों में दाखिला के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। हालांकि इसे दस अक्टूबर को जारी किया जाना था लेकिन तकनीकी कारणों के चलते इसे दो दिनों तक रोकना पड़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 07:20 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 07:20 AM (IST)
दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, 14 तक जमा करवा सकेंगे फीस
दूसरी मेरिट लिस्ट जारी, 14 तक जमा करवा सकेंगे फीस

जागरण संवाददाता, अंबाला : सोमवार को कालेजों में दाखिला के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई। हालांकि इसे दस अक्टूबर को जारी किया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते इसे दो दिनों तक रोकना पड़ गया। जिन विद्यार्थियों के नाम इस दूसरी मेरिट लिस्ट में आए हैं, वे 14 अक्टूबर तक फीस जमा करवा सकेंगे। अब कालेजों का फोकस ऑनलाइन शिक्षा की ओर है, जिसके लिए कालेज प्रबंध पूरा कर चुके हैं। हालांकि इस में प्रमोट कक्षाओं को ही अभी ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, जबकि इन कक्षाओं की फीस अभी जमा नहीं हो पाई है। दूसरी लिस्ट के बाद अब विद्यार्थी ओपन लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं ताकि सभी विद्यार्थियों का एडमिशन हो सके।

पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद दस अक्टूबर को दूसरी लिस्ट जारी की जानी थी। लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए इसे दो दिनों तक रोके रखा। सोमवार को यह लिस्ट जारी हुई, तो कई विद्यार्थियों के चेहरे उतर गए। कुछ कालेजों में सीटें पूरी नहीं हो पाईं, जबकि विद्यार्थियों का कहना था कि प्रथम विकल्प के तौर पर जो कालेज भरा था, उसमें भी उनका नाम नहीं आया है। अब लिस्ट जारी होने के बाद जिन विद्यार्थियों के नाम इस लिस्ट में आ गए हैं, वे अपनी फीस ऑनलाइन 14 अक्टूबर तक जमा करवा सकते हैं।

अंबाला कैंट के आर्य ग‌र्ल्स कालेज में बीए प्रथम वर्ष की दूसरी मेरिट लिस्ट 66.63 प्रतिशत से 55.21 प्रतिशत, बीकॉम में 76 से 64.8 प्रतिशत, बीए ऑनर्स में 70.8 से 55.21 प्रतिशत तक रही। इसी तरह राजकीय स्नातकोत्तर कालेज में बीकॉम वोकेशनल में 83 प्रतिशत से 75 प्रतिशत, बीए मास कम्यूनिकेशन में 70.6 से 49.8, बीसीए में 88.22 से 59.2, बीए में 88.6 से 72.4 प्रतिशत, बीबीए में 81.4 से 70.8 प्रतिशत, बीएससी मेडिकल में 88 से 56.8 प्रतिशत, बीटीएम में 68.6 से 59, बीकॉम में 94 से 77.6 तथा बीएससी नॉन मेडिकल में 78.8 प्रतिशत से 71.2 प्रतिशत रही।

उधर, जीएमन कालेज में बीबीए का 77.8 प्रतिशत से 61.8 प्रतिशत, बीसीए में 76.2 से 50.6 प्रतिशत, बीकॉम एडिड में 91 से 68.8 प्रतिशत रहा। कई कालेजों में ऐसे बहुत से विद्यार्थियों के नाम दूसरी मेरिट लिस्ट में भी रह गए हैं, जबकि कई कालेजों में सीटें खाली हैं। अब आगामी निर्देशों का इंतजार है ताकि इन रह गए विद्यार्थियों का एडमिशन भी हो सके।

chat bot
आपका साथी