जेबीटी शिक्षकों की मांगों को लेकर संघ ने की डीईईओ से मुलाकात

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान अमित छाबड़ा के नेतृत्व में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रविद्र चौधरी से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 07:10 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 07:10 AM (IST)
जेबीटी शिक्षकों की मांगों को लेकर संघ ने की डीईईओ से मुलाकात
जेबीटी शिक्षकों की मांगों को लेकर संघ ने की डीईईओ से मुलाकात

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान अमित छाबड़ा के नेतृत्व में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रविद्र चौधरी से मिला। बैठक में अध्यापकों की समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत हुई। जेबीटी अध्यापकों की वरिष्ठता सूची के बारे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जल्द ही कमेटी बनाकर जेबीटी अध्यापकों की वरिष्ठता सूची तैयार की जाएगी। अध्यापकों के एलटीसी मामलों की स्वीकृति पत्र तैयार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही बजट आएगा स्वीकृति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। एमआइएस पोर्टल संबंधी अध्यापकों की समस्याओं के बारे में बताया कि निदेशक द्वारा पत्र जारी किया गया है। इसमें आगामी आदेशों तक जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जेबीटी अध्यापकों की एमआईएस पोर्टल से संबंधित समस्याओं का निवारण किया जाएगा। बैठक में एसीपी आदि कई अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह जल्द ही जेबीटी अध्यापकों की सारी समस्याओं का समाधान करेंगे। बैठक में राज्य उपप्रधान राजेश शर्मा, प्रवीण शर्मा, मदनलाल, अनिल भाटिया, इंद्रजीत भट्ट, हरिओम जांगड़ा, तलविद्र कुमार, अशोक कुमार, अनूप सिंह, हरबंस सिंह भगवंत सिंह, प्रदीप कुमार आदि अध्यापकों ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी