संत रविदास ने सफल समाज को समानता का पाठ पढ़ाया

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर गुरु रविदास समाज जागृति कमेटी द्वारा रविवार को गांव सौंडा मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Jul 2018 06:31 PM (IST) Updated:Sun, 08 Jul 2018 06:31 PM (IST)
संत रविदास ने सफल समाज को समानता का पाठ पढ़ाया
संत रविदास ने सफल समाज को समानता का पाठ पढ़ाया

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

गुरु रविदास समाज जागृति कमेटी द्वारा रविवार को गांव सौंडा में डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में सत्संग कराया गया। इस दौरान सजाई गई पालकी साहिब पर श्रद्धालुओं ने माथा टेका। सत्संग में उपस्थित श्रद्धालुओं को गुरु रविदास की जीवन के बारे में बताते हुए प्रचारक सतीश पाठी ने कहा कि विख्यात संतों एवं भक्तों में गुरु रविदास का नाम बड़ी श्रद्धा से लिया जाता है। गुरु रविदास ने समाज को समानता का पाठ पढ़ाया व फरमाया कि सभी प्राणी ईश्वर की ही संतान हैं। प्रभु के यहां कोई जात-पात नहीं है। कार्यक्रम के अंत में जगत गुरु रविदास समाज जागृति कमेटी द्वारा प्रचारक सतीश पाठी व जो¨गद्र बलाना को सिरोपा व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान मेहर ¨सह, अजमेर ¨सह जंडली, करनैल ¨सह, माया राम, बलदेव ¨सह, ओमदत, मा. बरखाराम, परमजीत, गुरदेव, सुखदेव ¨सह, जगतार ¨सह, गुरमुख ¨सह, बचना राम सौंडा, जस्सा राम ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी