रेकी कर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से चुराया मोबाइल, चोर की तस्वीर कैमरे में कैद

नागरिक अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं। मंगलवार सुबह भी एक चोर इमरजेंसी वार्ड के रजिस्ट्रेशन काउंटर से एक युवती का मोबाइल ले उड़ा और किसी को भनक तक नहीं लगी। उसने जब सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो नजारा चौंकाने वाला था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 07:00 AM (IST)
रेकी कर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से चुराया मोबाइल, चोर की तस्वीर कैमरे में कैद
रेकी कर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से चुराया मोबाइल, चोर की तस्वीर कैमरे में कैद

जागरण संवाददाता, अंबाला : नागरिक अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं। मंगलवार सुबह भी एक चोर इमरजेंसी वार्ड के रजिस्ट्रेशन काउंटर से एक युवती का मोबाइल ले उड़ा और किसी को भनक तक नहीं लगी। उसने जब सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो नजारा चौंकाने वाला था। उसमें एक व्यक्ति मोबाइल जेब से निकालते हुए दिख रहा है। चोर ने पहले उसने पूरे अस्पताल में घूमकर रेकी की। इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकलते समय रजिस्ट्रेशन काउंटर पर खड़ी युवती के पास भीड़ देखा तो खुद भी एक साइड खड़ा हो गया। युवती दूसरे मरीज का कार्ड तैयार कर रही थी, तभी उसने मोबाइल जेब से निकाल लिया। युवती ने ऑनलाइन फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। युवती अनु का कहना था कि मोबाइल की कीमत करीब 10 हजार रुपये है। कई दिन पहले चोर काउंटर पर खड़ा होकर कुत्ता काटने की बात कह रहा था।

chat bot
आपका साथी