सुविधा पोर्टल पर ली जा सकती हैं रैली संबंधी ऑनलाइन अनुमति : डीसी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 में राजनीतिक दल व प्रत्याशी रैली मीटिग रोड शो वाहनों हेलीकॉप्टर आदि के लिए अनुमति अब सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन ली जा सकती हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 10:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 10:00 AM (IST)
सुविधा पोर्टल पर ली जा सकती हैं रैली संबंधी ऑनलाइन अनुमति : डीसी
सुविधा पोर्टल पर ली जा सकती हैं रैली संबंधी ऑनलाइन अनुमति : डीसी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 में राजनीतिक दल व प्रत्याशी रैली, मीटिग, रोड शो, वाहनों, हेलीकॉप्टर आदि के लिए अनुमति अब सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन ली जा सकती हैं। इसके अलावा प्रत्याशियों द्वारा इन सेवाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन भी किए जा सकते हैं।

डीसी ने बताया कि प्रत्याशियों द्वारा चुनावी बैठक और लाउड स्पीकर, वाहन परमिट, जलसा, जुलूस, रैली, स्ट्रीट कॉर्नर मीटिग, हेलीकॉप्टर, हेलीपैड, मंच व बेरिकेड निर्माण सहित अन्य सभी प्रकार की अनुमति के लिए आरओ व एआरओ को निर्धारित प्रफोर्मा में, सुविधा पोर्टल पर अथवा निवार्चन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद सुविधा लिक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र में सुविधा पोर्टल के माध्यम से आने वाले सभी आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए प्रत्याशियों को समयबद्घ सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए विनोद शर्मा डीआरओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी