पंद्रह दिन की छुट्टी पर रेडियोग्राफर, सीटी स्कैन के टेक्निशियन ने संभाली एक्स-रे रूम की कमान

नागरिक अस्पताल छावनी में रेडियोग्राफर पंद्रह दिन की छुट्टी पर जाने के बाद अब एक्स-रे रूम की कमान सीटी स्कैन के तकनीशियन के हाथों सौंपी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 10:00 AM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 10:00 AM (IST)
पंद्रह दिन की छुट्टी पर रेडियोग्राफर, सीटी स्कैन के टेक्निशियन ने संभाली एक्स-रे रूम की कमान
पंद्रह दिन की छुट्टी पर रेडियोग्राफर, सीटी स्कैन के टेक्निशियन ने संभाली एक्स-रे रूम की कमान

जागरण संवाददाता, अंबाला: नागरिक अस्पताल छावनी में रेडियोग्राफर पंद्रह दिन की छुट्टी पर जाने के बाद अब एक्स-रे रूम की कमान सीटी स्कैन के तकनीशियन के हाथों सौंपी गई है। छुट्टी के पहले दिन अस्पताल प्रबंधक ने कमी के चलते रेडियोग्राफर का कोई विकल्प ना होने के कारण यह निर्णय लिया। विभाग के पास खुद का एक ही रेडियोग्राफर है और वो भी छुट्टी पर जाने के कारण व्यवस्था बिगड़ने का डर था, आखिर कौन एक्स-रे करेगा। आखिर में प्राइवेट सीटी स्कैन सेंटर के अंदर तकनीशियन की ड्यूटी लगाई गई है। फिलहाल एक्स-रे रूम संभालने के लिए दूसरा विकल्प भी तलाशा जा रहा है। बता दें कि अस्पताल में एक्स-रे करने के लिए कागजों में 3 रेडियोग्राफर के पद हैं। लेकिन लंबे समय से केवल एक कर्मी ही रोजाना 100 से 150 मरीजों के एक्स-रे करता है। जो भी रेडियोग्राफर डेपुटेशन पर आता है तो कुछ ही समय के बाद सेटिग कर वापिस लौट जाता है। यहीं कारण है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा बार -बार रेडियोग्राफर की डिमांड करने के बावजूद इसकी कमी पूरी नहीं हो पा रही है। जिसका असर अस्पताल में आने वाले मरीजों पर भी पड़ता है।

वर्जन

एक्स-रे रूम में विकल्प के तौर पर सीटी स्कैन से तकनीशियन तैनात किया गया है। ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार से परेशानी ना उठानी पड़ी। फिर भी विभाग को तीन रेडियोग्राफर की डिमांड जा चुकी है।

-डॉ. सतीश, एसएमओ, नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी