बरसाती पानी निकासी के लिए 2022 में पूरा होगा प्रोजेक्ट

बरसात को लेकर नगर परिषद ने अभी से ही कवायद शुरू कर दी गई है। 30.49 करोड़ के बजट से अंबाला छावनी के नाली और नालों को तोड़ा जाएगा। इनमें आरसीसी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। ताकि पानी की निकासी ना रुके और जलभराव की समस्या से राहत मिल सके।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 06:20 AM (IST)
बरसाती पानी निकासी के लिए 2022 में पूरा होगा प्रोजेक्ट
बरसाती पानी निकासी के लिए 2022 में पूरा होगा प्रोजेक्ट

जागरण संवाददाता, अंबाला : बरसात को लेकर नगर परिषद ने अभी से ही कवायद शुरू कर दी गई है। 30.49 करोड़ के बजट से अंबाला छावनी के नाली और नालों को तोड़ा जाएगा। इनमें आरसीसी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। ताकि पानी की निकासी ना रुके और जलभराव की समस्या से राहत मिल सके। इसके लिए नगर परिषद की ओर से सर्वे किया जा रहा है। करीब 80 फीसद सर्वे पूरा कर लिया गया। 25 दिन के भीतर बाकी सर्वे का काम पूरा होगा। उसके बाद ही काम शुरू हो पाएगा। यह प्रोजेक्ट अमृत स्कीम के तहत किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट 2022 तक पूरा होगा। -------------- 15 किलोमीटर नालियों में डाला जाएगा पाइप

15 किलोमीटर नालियों में आरसीसी का पाइप डाला जाना है। इसके अलावा सेंट्रल नाला, 12 क्रॉस रोड का मेन नाला जिसकी लंबाई 1.2 किलोमीटर है। यह प्रोजेक्ट 2022 तक पूरा होना है। -------------- इन इलाकों को जलभराव से निजात

नगर परिषद, गोबिद नगर , राम नगर, दयाल बाग, शिव प्रताप नगर, बब्याल, बोह, एकता विहार, अग्रसेन नगर, ग्रीन पार्क, राना पार्क, रानी बाग, प्रभु प्रेम पुरम, सोनिया कालोनी, पूजा विहार, डिफेंस कालोनी, कलरेहड़ी, टूंडला विहार, दिलीपगढ कालोनी, सूर्या नगर, पारस नगर, कूष्णा नगर, न्यू दयाल बाग, श्याम नगर, कबीर नगर, अशोक नगर, आदर्श नगर, आजाद नगर, समता विहार, दशमेश नगर, ओम नगर, शास्त्री कालोनी, प्रीत नगर, राम कृष्ण कालोनी, पालम विहार, पंजाबी बाग, गांधी नगर आदि इलाकों का सर्वे पूरा हो चुका है।

-------------- वर्जन

अंबाला छावनी के लोगों को जलभराव से राहत मिल सकेगी। नाले और नालियों आरसीसी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए टीम सर्वे कर रहे है। 20 फीसद सर्वे 25 दिन के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

विकास धीमान, एक्सईएन, नगर परिषद

chat bot
आपका साथी