कारवां नाइट में अलग-अलग राज्यों का कल्चरल डांस प्रस्तुत कर समां बांधा

जेसीआइ अंबाला ने जेसीआइ वीक 2019 के अंतर्गत सातवां प्रोजेक्ट ग्रेट डे सेलीब्रेशंस का आयोजन किया। इस अवसर पर कारवां नाइट का आयोजन युएसए गार्डन में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 08:02 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 08:02 AM (IST)
कारवां नाइट में अलग-अलग राज्यों का कल्चरल डांस प्रस्तुत कर समां बांधा
कारवां नाइट में अलग-अलग राज्यों का कल्चरल डांस प्रस्तुत कर समां बांधा

जागरण संवाददाता, अंबाला: जेसीआइ अंबाला ने जेसीआइ वीक 2019 के अंतर्गत सातवां प्रोजेक्ट ग्रेट डे सेलीब्रेशंस का आयोजन किया। इस अवसर पर कारवां नाइट का आयोजन युएसए गार्डन में हुआ। कल्चरल नाइट में कलाकारों ने मंच पर अलग अलग राज्यों के कल्चरल डांस की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। देररात तक चले कार्यक्रम में कलाकारों ने एक के बाद एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पास्ट एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जेसीआइ इंडिया एन के थापर बतौर मुख्यातिथि व वाइस प्रेसिडेंट कोटक महिद्रा बैंक इंद्र मोहन एस ओबरॉय वशिष्ट अतिथि रहे। इसके अलावा जेसीआइ जोन वन व नेशनल जेसीआइ इंडिया से भी पदाधिकारीयों ने शिरकत की।

जेसीआइ अंबाला प्रेसिडेंट अनुभव गोयल ने बताया कि जेसीआइ अंबाला 42 साल पहले शुरू हुआ था। जोकि समय-समय पर समाजसेवा से जुड़े कार्याें में अपनी अहम भूमिका निभाता आ रहा है। उन्होंने जेसीआइ वीक के दौरान किये गए कार्यो से अवगत कराया गया। इस मौके पर सेक्रेटरी अंशुम जिदल, कंवेनर निशांत जोशी, कोऑर्डिनेटर बृहद मित्तल, प्रोजेक्ट एडवाइजर रोहन खन्ना, प्रोजेक्ट चेयरमैन शशांक अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास अग्रवाल, शुभम गोयल, साहिल गुप्ता व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी