पांच महीने में 110 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, 73 लाख रुपये जुर्माना लगाया

शहर में बिजली निगम ने पांच महीने में 110 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। इस दौरान करीब 73 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:40 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 06:40 AM (IST)
पांच महीने में 110 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, 73 लाख रुपये जुर्माना लगाया
पांच महीने में 110 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, 73 लाख रुपये जुर्माना लगाया

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : शहर में बिजली निगम ने पांच महीने में 110 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। इस दौरान करीब 73 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसमें 45 लाख रुपये वसूले जा चुके हैं। अभियान के दौरान लोगों को बिजली चोरी नहीं करने के प्रति जागरूक भी किया गया।

मालूम हो कि बिजली निगम का हर महीने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलता है। इसमें उपभोक्ताओं के घरों के बिजली कनेक्शन की जांच की जाती है। शहर में बिजली निगम ने अप्रैल से लेकर अगस्त तक मॉडल टाउन, चौड़मस्तपुर, ईस्ट और वेस्ट सबस्टेशन के उपभोक्ताओं के घरों में बिजली चोरी की जांच की गई। इसमें 183 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच की। इसमें 110 उपभोक्ताओं के घरों में बिजली चोरी मिली। इस संबंध में एसई आरके खन्ना ने बताया कि बिजली निगम का बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलता रहता है। इस दौरान बिजली चोरी करने वालों से जुर्माना भी वसूलता है।

chat bot
आपका साथी