दहेज हत्या मामले में पति आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

जागरण संवाददाता, अंबाला : थाना महेशनगर में 8 जुलाई को दर्ज दहेज हत्या के मामले में पुलिस न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 06:33 PM (IST)
दहेज हत्या मामले में पति आरोपी 
गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड
दहेज हत्या मामले में पति आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन का पुलिस रिमांड

जागरण संवाददाता, अंबाला : थाना महेशनगर में 8 जुलाई को दर्ज दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने पति संदीप पाल निवासी गांव रामगढ़ माजरा को बृहस्पतिवार की देर शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसका दो दिन का पुलिस मंजूर हुआ। मामले में अभी दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना है जो घर से फरार चल रहे हैं।

गौरतलब है कि रीटा की शादी मार्च 2015 में रामगढ़ माजरा निवासी संदीप के साथ ¨हदू रीति रिवाजों के मुताबिक की थी। शादी में अपनी हैसियत से बढ़कर सामान दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे दहेज लाने के लिए मानसिक तौर पर परेशान करते थे। महेशनगर थाने में दी शिकायत में मृतका के पिता महेंद्र ¨सह ने बताया था कि 8 जुलाई की सुबह उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि रीटा ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है और वह निजी अस्पताल में भर्ती है। जब वह रीटा को मिलने पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे चंडीगढ़ पीजीआइ रेफर कर दिया और वह उसे लेकर वहां गए। रीटा ने उन्हें बताया कि सुबह के समय उसके पति व ससुर ने उसे जबरदस्ती कोई जहरीला पदार्थ खिलाया है जिसके बाद उसे उल्टियां लगनी शुरू हो गई थीं। इसी बीच पीजीआइ में रीटा ने परिजनों के सामने दम तोड़ दिया था। इसके बाद महेशनगर थाना पुलिस ने रीटा के पिता महेंद्र ¨सह निवासी तोफापुर थाना लालड़ू जिला मोहाली पंजाब की शिकायत मृतका के पति संदीप व ससुर गुरदयाल के खिलाफ धारा 304बी व 34 आइपीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने अब मृतका के पति को गिरफ्तार कर उसका दो दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया है।

chat bot
आपका साथी