गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस सख्त, खलल डालने वालों से सख्ती से निपटे प्रशासन

गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन के लिए एडवाइजरी जारी की है। राष्ट्रीय पर्व में किसी तरह का खलल डालने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:15 AM (IST)
गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस सख्त, खलल डालने वालों से सख्ती से निपटे प्रशासन
गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस सख्त, खलल डालने वालों से सख्ती से निपटे प्रशासन

जागरण संवाददाता, अंबाला : गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन के लिए एडवाइजरी जारी की है। राष्ट्रीय पर्व में किसी तरह का खलल डालने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए प्रशासन को गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तहसील स्तर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को मुस्तैद रहने को कहा गया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में खुफिया तंत्र भी रहेगा। साथ ही जिले के उपायुक्त को एसडीएम, तहसीलदार सहित अधीनस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच आपस में तालमेल बनाए रखना होगा। पुलिस महानिदेशक मनोज यादव की तरफ से गणतंत्र दिवस को लेकर जारी एडवाइजरी में 29 बिदुओं पर खास प्लान बनाकर समारोह सकुशल कराने के निर्देश दिए गए हैं। -------------

समारोह स्थल पर मोबाइल अस्पताल होगा

समारोह स्थल पर मोबाइल अस्पताल और डाक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मोबाइल अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ पैरा मेडिकल स्टाफ तैनाती के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया जाए। जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस की व्यवस्था रखी जाए।

-------

सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल होंगे तैनात

गणतंत्र दिवस पर किसी तरह का विरोध प्रदर्शन न हो और कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए खास सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे। इसके लिए अगर आवश्यकता पड़े तो पुलिस लाइन से रिजर्व फोर्स को लगाया जाएगा।

-----

खलल डालने वालों पर होगी खुफिया नजर

राष्ट्रीय पर्व को लेकर मुख्यालय से स्थानीय सीआईडी से लेकर खूफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया गया है। स्थानीय सीआईडी इकाई के अधिकारी और कर्मचारी राजस्व, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग के अधिकारियों के साथ निकटवर्ती बिजली, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिग, स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड, परिवहन विभाग के साथ स्थानीय निकाय विभागों के संपर्क में रहेंगे। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए योजना बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

------------

सनसनी बनाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

अफवाहों को सनसनी बनाकर खबर के रूप में प्रस्तुत करने वालों पर सख्त कार्रवाई का प्राविधान बनाया गया है। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी प्रशासन और खुफिया विभाग की नजर होगी। अगर कोई फेसबुक, वाट्सअप, इंस्ट्राग्राम सहित अन्य के माध्यम से अफवाह को सनसनी बनाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी