एंकर.. स्कूल स्टेट खेल चुके खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप आवेदन का इंतजार

कोरोना काल में बेशक खेल गतिविधियों को शुरू कर दिया गया है लेकिन स्कूल स्टेट व नेशनल खेल चुके खिलाड़ियों को अभी स्कॉलरशिप के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। अभी तक खेल विभाग के पास इसके लिए आवेदन के निर्देश नहीं आए हैं जिसके चलते खिलाड़ी परेशान हैं। हालांकि जून अथवा जुलाई में यह आवेदन शुरू हो जाते हैं लेकिन माना जा रहा है कि इस बार इस में देरी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि सरकार हर साल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:18 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:18 AM (IST)
एंकर.. स्कूल स्टेट खेल चुके खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप आवेदन का इंतजार
एंकर.. स्कूल स्टेट खेल चुके खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप आवेदन का इंतजार

- खेल विभाग के पास अभी तक नहीं आए निर्देश, फार्म भरने के लिए पहुंचने लगे हैं खिलाड़ी

- कोरोना संक्रमण के चलते इस बार हो सकती है देरी, बढ़ सकता है इंतजार जागरण संवाददाता, अंबाला : कोरोना काल में बेशक खेल गतिविधियों को शुरू कर दिया गया है, लेकिन स्कूल स्टेट व नेशनल खेल चुके खिलाड़ियों को अभी स्कॉलरशिप के लिए इंतजार करना पड़ेगा। अभी तक खेल विभाग के पास इसके लिए आवेदन के निर्देश नहीं आए हैं, जिसके चलते खिलाड़ी परेशान हैं। हालांकि जून अथवा जुलाई में यह आवेदन शुरू हो जाते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार इस में देरी हो सकती है। उल्लेखनीय है कि सरकार हर साल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है।

सरकार द्वारा हर साल स्कूल स्टेट या नेशनल लेवल खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कॉलरशिप दिया जाता है। इसके तहत अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है। इस में स्टेट अथवा नेशनल में भागीदारी या मेडल विजेताओं को अलग-अलग स्कॉलरशिप दी जाती है। स्कॉलरशिप राशि खेल विभाग के माध्यम से दी जाती है। इसकी प्रक्रिया के तहत जून के अंतिम दिनों अथवा जुलाई में खेल विभाग कार्यालय से आवेदन किए जाते हैं। इसी को लेकर बीते साल स्कूल स्टेट और नेशनल खेल चुके खिलाड़ी अब खेल विभाग के चक्कर लगाने लगे हैं। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन के बारे में पूछताछ करने लगे हैं, लेकिन अभी उन्हें मायूस ही लौट रहे हैं। खिलाड़ियों को भी इंतजार है कि कब खेल विभाग इसके लिए आवेदन फार्म आमंत्रित करेगा और वे आवेदन करें। खिलाड़ियों ने बताया कि आवेदन के बारे में सूचना नहीं मिलने के कारण ही खेल विभाग पहुंचे। यहां उन्हें कोई जबकि कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया है।

इस बारे में जिला खेल अधिकारी रमेश वर्मा ने कहा कि स्कूल स्टेट या नेशनल खेलने व मेडल विजेताओं को सरकार द्वारा स्कॉलरशिप दी जाती है। अभी तक कोई निर्देश नहीं आया है। उम्मीद है कि इसी माह निर्देश मिल जाएंगे, जिसकी सूचना खिलाड़ियों तक पहुंचा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी