फौजी के घर से पिस्टल और कारतूस चोरी

कस्बे के सिंहपुरा मुहल्ले में एक फौजी के घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने एक पिस्टल व जिदा कारतूस चोरी कर लिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 07:40 AM (IST)
फौजी के घर से पिस्टल और कारतूस चोरी
फौजी के घर से पिस्टल और कारतूस चोरी

संवाद सहयोगी, बराड़ा : कस्बे के सिंहपुरा मुहल्ले में एक फौजी के घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने एक पिस्टल व जिदा कारतूस चोरी कर लिए। जिस समय चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया तो उस वक्त फौजी का पूरा परिवार फौजी से मिलने के लिए उसकी ड्यूटी स्थान पठानकोट गया हुआ था। पीछे से सूने घर को चोरों ने निशाना बना लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के चाचा काबल सिंह ने बताया कि उसके भतीजे का घर उसके पास ही है। उसका भतीजा फौज में है, जिसकी पोस्टिंग पठानकोट में है। फौजी जसबीर सिंह के परिवार में उसकी माता बलविन्द्र कौर, पत्नी रविन्द्र कौर व दो बच्चे हैं। फौजी ने अपने चाचा काबल सिंह को बताया कि जल्द ही उसे छुट्टी मिल जायेगी। वह उसके परिवार को पठानकोट छोड़ जाए जिस पर काबल सिंह व उसकी पत्नी गत 21 मार्च को फौजी के परिवार को पठानकोट छोड़ आए, लेकिन कुछ दिनों बाद फौजी जसबीर सिंह ने अपने चाचा काबल सिंह को फोन किया कि उसे छुट्टी नहीं मिली और वह वापस नहीं आ सकता। इसलिए वह उसकी पत्नी, माता व बच्चों को वापिस पठानकोट से बराड़ा ले जाए। जिस पर काबल सिंह 7 अप्रैल को अपने फौजी भजीते के परिवार को लाने के लिए पठानकोट चला गया। 8 अप्रैल को वह सब अपनी एक रिश्तेदारी में पंजाब रूके। अगले दिन 9 अप्रैल को जब वह अपने घर बराड़ा में वापस कर रहे थे तो रास्ते में उनको फोन पर सूचना मिली कि फौजी के घर चोरी हो गई, जिसमें चोरों ने 32 बोर की पिस्टल, 50 जिदा कारतूस व लाइसेंस चुरा लिया। घर पहुंचकर उन्होंने चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को दी। चोरों ने दीवार से एलसीडी को उतार लिया, लेकिन उसे अपने साथ नहीं ले गए। फिगर प्रिट एक्सपर्ट टीम ने भी घटनास्थल से तथ्य जुटाकर जांच शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी