नई वोट बनवाने के लिए 357 लोगों ने भरे फार्म

नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 357 फार्म नई वोट बनवाने तथा मतदाता सूची में नाम आदि की त्रुटि ठीक करवाने संबंधी भरे गये है। कुल 211 मतदान केन्द्र हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 08:21 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 11:52 PM (IST)
नई वोट बनवाने के लिए 357 लोगों ने भरे फार्म
नई वोट बनवाने के लिए 357 लोगों ने भरे फार्म

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 357 फार्म नई वोट बनवाने तथा मतदाता सूची में नाम आदि की त्रुटि ठीक करवाने संबंधी भरे गये है। कुल 211 मतदान केन्द्र हैं। रविवार 10 फरवरी को भी मतदाता विशेष अभियान के तहत सभी बूथों पर वोट बनाने के लिए फार्म भरने का कार्य किया जाएगा ताकि ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 1 जनवरी 2019 के अनुसार 18 वर्ष हो गई है उनकी वोट बनाई जा सके। लोकतंत्र में वोट का अपना एक विशेष महत्व है और चुनाव में प्रत्येक व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करे इसके लिए उन सभी लोगों को वोट बनाई जा रही है जिनकी आयु 1 जनवरी 2019 के अनुसार 18 साल की हो गई है। उक्त बात एसडीएम अदिति ने कहीं। दूसरी ओर गांव कड़ासन के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में स्थित बूथ नंबर 171 तथा 172 पर बीएलओ ललित भारद्वाज व गुरूदेव ¨सह ने नई वोट बनाने व मतदाता सूचि से नाम आदि की त्रुटि ठीक करवाने के लिए फार्म भरने का कार्य किया। इन बूथों पर नई वोट बनाने के लिए 6 नम्बर फार्म 12 तथा नाम आदि की त्रुटि ठीक करने के लिए 8 नंबर फार्म 4 भरे गये। सुपरवाईजर जयदेव द्वारा इन बूथों का निरीक्षण किया गया।

chat bot
आपका साथी