अंबाला में सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोडड वाहन

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। खनन माफिया बेधड़क दिनदहाड़े दौड रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 01:49 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 01:49 AM (IST)
अंबाला में सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोडड वाहन
अंबाला में सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोडड वाहन

संवाद सहयोगी, नारायणगढ़ : क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। खनन माफिया बेधड़क दिनदहाड़े ओवरलोड वाहनों से सड़क पर लोगों की ¨जदगियों से खेल रहा है। एनएच 72 व ¨लक रोड टूटे हुए हैं। सोमवार को अग्रसेन चौक पर एक डंपर ने लाल लाइटों पर खड़ी कार को टक्कर मार दी। इससे परिवार के पांच लोग बाल-बाल बचे। पुलिस न पहुंचने पर करीब आधा घंटे जाम लगने पर लोग परेशान होते रहे। काफी देर बाद पुलिस पहुंचने पर जाम की स्थिति पर काबू पाया गया। क्षेत्र में दिन-रात दौड़ रहे मौत बनकर ओवरलोड वाहन

जानकारी अनुसार क्षेत्र में खनन माफिया दिन-रात खनन समाग्री से भरे ओवरलोड वाहनों को धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ा रहे हैं न ही इनको लोगों की ¨जदगी की परवाह है न ही किसी कानून का डर। क्षेत्र में खनन बंद होने के बावजूद भी ओवरलोड वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। काला आम्ब से लेकर शहजादपुर तक सड़कों पर गड्ढे बन चुके हैं। यहां तक जहां जहां ¨लक रोड से गुजर रहे वहीं की ¨लक रोड भी टूटी पड़ी हैं। इनपर पुलिस कार्रवाई करती है न ही इनपर आरटीओ कार्रवाई कर रहा है। डंपर चालकों से बात की तो पता चला कि वाहन में खनन सामग्री 700 के करीब बता रहे हैं और यह माल गांव डेरा के पास स्क्री¨नग प्लांट से हंडेसरा ले जाया जा रहा है। यह ज्यादा चक्कर उठाने पर वाहन तेज चलाते हैं। इनके कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

कार में सवार महिला सहित 5 लोग बाल-बाल बचे

जानकारी अनुसार नारायणगढ़ के साहिल ने आरोप लगाया कि वह अपनी माता-पिता सहित 5 लोग कार में थे। जैसे ही वह अग्रसेन चौक पर रेड लाइट होने पर खड़ी की तो पीछे से आ रहे खनन से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। जिस पर वह बाल-बाल बच गए। वाहन चालक उनसे गुस्से से बात की तो दोनों ओर स्थिति झगड़े की बन गई। जिस कारण वहां जाम की स्थिति बन गई ओर एक तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। अग्रसेन चौक पर एक टै्रफिक पुलिस वाला होने पर वह स्थिति को काबू नहीं पा सका। पुलिस वालों को फोन करने के बावजूद भी काफी देर बाद पुलिस आई ओर दोनों वाहनों को हटाकर थाने ले गई।

chat bot
आपका साथी