ज्यूडिशियल मालखाने में खड़ी गाड़ियों से सामान चुराते एक महिला काबू, दूसरी फरार

शहर के पुराने सदर थाने में स्थित ज्यूडिशियल मालखाने में खड़ी गाड़ियों से सामान चुराती एक महिला को रंगेहाथ काबू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 02:03 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 02:03 AM (IST)
ज्यूडिशियल मालखाने में खड़ी गाड़ियों से सामान चुराते एक महिला काबू, दूसरी फरार
ज्यूडिशियल मालखाने में खड़ी गाड़ियों से सामान चुराते एक महिला काबू, दूसरी फरार

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: शहर के पुराने सदर थाने में स्थित ज्यूडिशियल मालखाने में खड़ी गाड़ियों से सामान चुराती एक महिला को रंगेहाथ काबू किया गया जबकि दूसरी मौके से भागने में सफल हो गई। शुक्रवार रात रात की इस घटना को गार्द में तैनात कर्मचारियों ने देखा। महिला को पुलिस चौकी नंबर दो के हवाले कर दिया गया। गार्द इंचार्ज एएसआइ गुरमीत ¨सह की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। गिरफ्तार महिला ने अपनी पहचान नाहन हाउस की जूली व सहयोगी की गीता के तौर पर बताई। सुबह महिला को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार ज्यूडिशियल मालखाने में रात के समय दो महिला कबाड़ चुगने के बहाने घुसी। जैसी पुलिस कर्मचारी उधर आए तो नीचे छिप गई। शक देने पर आवाज लगाई गई लेकिन वे बाहर नहीं आई। उसके बाद उन्हें घेर लिया गया। जूली पकड़ी गई जबकि गीता भाग निकली। उसके कब्जे से चोरी सामान की रिकवरी कर ली गई। चौकी नंबर दो के इंचार्ज एएसआइ सुरेश कुमार के मुताबिक तफ्तीश जारी है। फरार आरोपिता को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी