नशीले इंजेक्शन की तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार

सीआइए-2 टीम ने नशीले इंजेक्शन की तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को दबोचा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 06:40 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 06:40 AM (IST)
नशीले इंजेक्शन की तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार
नशीले इंजेक्शन की तस्करी के मामले में एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : सीआइए-2 टीम ने नशीले इंजेक्शन की तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान गांव सौंडा निवासी अमनदीप उर्फ बिल्ला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड मंजूर हुआ है। अब पुलिस रिमांड में आरोपित से किस जगह से माल को लेकर आता था और कहां सप्लाई करता था के बारे में पता लगाएगी। एविल व ब्यूरोफाइन इंजेक्शन बरामद

दअरसल, सीआइए-टू टीम को सूचना मिली थी। आरोपित बिल्ला नशीले इंजेक्शनों की तस्करी काम करता है। उसे दबोचने के लिए टीम ने सेक्टर थाना-9 पुलिस को सूचना देने के बाद उसके क्षेत्र में आने वाले गांव सौंडा कालोनी में वाहनों की चेकिग के लिए नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान टीम एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। वह नाका पर खड़ी टीम को देखकर दूर से ही भागने लगा, तभी कर्मचारियों ने कुछ दूरी पर पीछा कर उसे दबोच लिया। तब उसने अपनी पहचान अमनदीप उर्फ बिल्ला के बारे में बताई। आरोपित की तलाशी लेने पर उसके पास पास 15 एविल व 15 ब्यूरोफाइन इंजेक्शन (कुल 30) इंजेक्शन•ा बरामद हुए। इसके बाद टीम आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ ले आई।

chat bot
आपका साथी