चोरी का आरोप लगाकर वृद्धा को कमरे में बंदकर पीटा

चोरी के शक में मकान मालिकों ने वृद्धा की जमकर पिटाई की। मोती नगर की रहने वाली राम देवी सेक्टर-9 स्थित एक घर में सफाई करने जाती थी। एसपी को सौंपी शिकायत में पीड़ित महिला के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि 5 मई जब वह इस घर में काम के लिए पहुंची तो उसे एक कमरे में बंद कर लिया और घर में चोरी करने का इल्जाम लगाते हुए उसे चार लोगों ने मिलकर लात-घूंसों और थप्पड़ों से पीटा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 May 2019 09:56 AM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 06:33 AM (IST)
चोरी का आरोप लगाकर वृद्धा को कमरे में बंदकर पीटा
चोरी का आरोप लगाकर वृद्धा को कमरे में बंदकर पीटा

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : चोरी के शक में मकान मालिकों ने वृद्धा की जमकर पिटाई की। मोती नगर की रहने वाली राम देवी सेक्टर-9 स्थित एक घर में सफाई करने जाती थी। एसपी को सौंपी शिकायत में पीड़ित महिला के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि 5 मई जब वह इस घर में काम के लिए पहुंची तो उसे एक कमरे में बंद कर लिया और घर में चोरी करने का इल्जाम लगाते हुए उसे चार लोगों ने मिलकर लात-घूंसों और थप्पड़ों से पीटा। घर की मालिक ने उसे बालों से पकड़कर नीचे गिरा दिया। रामदेवी ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की। कहा कि मैंने चोरी नहीं की। लेकिन मकान मालिकों ने उसकी एक नहीं सुनी। इतना ही नहीं चोरी के इल्जाम में उसे पुलिस चौकी सेक्टर 9 में भिजवा दिया। जहां उससे फिर महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा पूछताछ के नाम पर मार-पिटाई की गई। मकान मालिकों का दिल इतना करने से भी नहीं पसीजा तो वे उसे अपने दुकान नई अनाज मंडी, अंबाला शहर पर ले गए और सजा के नाम पर जबरन सारा दिन उससे काम करवाया। शाम को घर पहुंचकर राम देवी ने पुलिस व मकान मालिकों द्वारा उस किए गए बर्बरता पूर्ण अत्याचार के बारे अपने पति को बताया। राम देवी का पति ऋषि पाल उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसके शरीर पर लगी गंभीर चोटों को देखते हुए भर्ती कर लिया। रामदेवी का अभी इलाज चल रहा था कि 9 मई को उसे अस्पताल में भी धमकी दी गई।

chat bot
आपका साथी