नहीं छूटा प्रैक्टिस का साथ, अब सेंटर आकर और मजबूत होगी गेम

लॉकडाउन में बंद हुई खेल गतिविधियों ने वर्कआउट फ्रॉम होम का फंडा तो खिलाड़ियों को दे दिया साथ ही एक नया अनुभव भी इन सभी ने हासिल किया। अब लॉकडाउन फोर में खेल स्टेडियम और स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स खोलने की इजाजत मिलने के बाद खिलाड़ी कोचिग सेंटर पर पहुंचने लगे हैं। लंबे समय के बाद सेंटर पर पहुंचकर प्रेक्टिस करने की खुशी इनके चेहरों पर साफ थी। हालांकि शारीरिक दूरी सहित अन्य नियम अपनाकर प्रेक्टिस शुरू की गई जबकि इससे पहले सेंटर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। इन खिलाड़ियों से बातचीत की जिन्होंने अपने लॉकडाउन के अनुभव भी सांझे किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 09:15 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 09:15 AM (IST)
नहीं छूटा प्रैक्टिस का साथ, अब सेंटर आकर और मजबूत होगी गेम
नहीं छूटा प्रैक्टिस का साथ, अब सेंटर आकर और मजबूत होगी गेम

जागरण संवाददाता, अंबाला : लॉकडाउन में बंद हुई खेल गतिविधियों ने वर्कआउट फ्रॉम होम का फंडा तो को दे दिया साथ ही इससे खिलाड़ियों को एक नया अनुभव मिला है। अब लॉकडाउन-4 में खेल स्टेडियम और स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स खोलने की इजाजत मिलने के बाद खिलाड़ी कोचिग सेंटर पर पहुंचने लगे हैं। लंबे समय के बाद सेंटर पर पहुंचकर प्रैक्टिस करने की खुशी इनके चेहरों पर साफ दिख रही थी। हालांकि शारीरिक दूरी सहित अन्य नियम अपनाकर प्रैक्टिस शुरू की गई। प्रैक्टिस से पहले सेंटर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। दैनिक जागरण ने इन खिलाड़ियों से बातचीत की तो उन्होंने लॉकडाउन के अपने अनुभव साझा किए।

----------

फोटो नंबर :: 32

लॉकडाउन के बाद तो वार हीरोज स्टेडियम के जिमनास्टिक हाल में प्रैक्टिस के लिए आना ही बंद हो गया, बावजूद प्रैक्टिस को नहीं छोड़ा। घर पर ही मैट तैयार किया और इसी पर थोड़ी बहुत प्रैक्टिस करते रहे। इसके अलावा रूटीन में एक्सरसाइज करते ही रहे। अब कोचिग सेंटर आकर अच्छा लगा है।

- रितिक पाल नेशनल खिलाड़ी जिमनास्टिक

----------

फोटो नंबर :: 33

लॉकडाउन के दौरान तो घर पर ही एक्सरसाइज आदि शुरू की गई। यह एक नया अनुभव था, जबकि कोचिग सेंटर की प्रैक्टिस से अलग ही रहा। ऐसा समय पहली बार देखा। अब स्टेडियम व कोचिग सेंटर खुल गया है। हालांकि सीमित खिलाड़ी ही आ रहे हैं। अच्छा लगा कि कम से कम सेंटर पर फिर से प्रैक्टिस तो शुरू हुई।

- जतिदर, नेशनल खिलाड़ी, जिमनास्टिक

-----------

फोटो नंबर :: 34

कुश्ती खेल में मैट पर प्रैक्टिस नियमित जरूरी है। लॉकडाउन की मजबूरी थी। घर पर ही मैट बनाकर रस्सी कूदना, स्ट्रेचिग जैसी एक्सरसाइज करते रहे। कोच से भी गाइडेंस लेते रहे। अब सेंटर आकर प्रैक्टिस करना अच्छा लग रहा है। धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो जाएगा, ऐसी उम्मीद है।

- अनुराग, रेसलिग स्टेट खिलाड़ी

-----------

फोटो नंबर :: 35

घर पर ही प्रैक्टिस करते रहे, लेकिन अब सेंटर में आकर प्रैक्टिस करना शुरू हो गया है। यह अच्छा लगा, जबकि अभी कुछ शर्तो के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। गाइडलाइन जारी की गई है, उसके अनुसार ही प्रैक्टिस करनी है।

अरविद, रेसलिग स्टेट प्लेयर

chat bot
आपका साथी