नई पेंशन योजना का संघ ने बैठक कर जताया विरोध

संवाद सहयोगी, शहजादपुर : हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ जिला के खंड शहजादपुर में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:47 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:47 PM (IST)
नई पेंशन योजना का संघ ने बैठक कर जताया विरोध
नई पेंशन योजना का संघ ने बैठक कर जताया विरोध

संवाद सहयोगी, शहजादपुर : हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ जिला के खंड शहजादपुर की एक बैठक शुक्रवार को संघ के खंड प्रधान संदीप ¨सह की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लड़के)में हुई। जिसमें अध्यापकों व स्कूलों की समस्याओं पर चर्चा विचार किया गया।

ब्लॉक उप- प्रधान अमन कुमार ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत कर क्रमवार समस्याओं को रखा, जिसमें नई पेंशन योजना का संघ विरोध करता है और पुरानी पेंशन नीति का ही संघ समर्थन करता है, संघ विभागों के निजीकरण का विरोध करता है, मौलिक विद्यालय मुख्याध्यापक के पदों पर पदोन्नति की जाए, अध्यापकों को सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त किया जाए, सभी अध्यापकों को जीआइएस नंबर जारी किया जाए, वर्ष 2018 -19 की वर्दी की राशि जारी करना, जेबीटी से ¨हदी, सामाजिक अध्ययन, गणित के पदों पर पदोन्नति करना, प्राथमिक स्कूलों की ऑनलाइन डाक को सीआरसी स्तर पर पूरी कराना, ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव को जल्दी से जल्दी खोला जाए आदि ¨बदुओं पर चर्चा विचार किया गया।

मौके पर बलजीत ¨सह, विकासदीप, संजीव कुमार, तरुण कुमार, मांगे राम, मुलख राज, सुनील कुमार, संदीप कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी