मुलाना विधायक बोले, फाइव स्टार मोटरों के नाम पर हुआ खेल

मुलाना विधायक वरुण चौधरी ने सरकार पर हमला करते हुए बिजली की फाइव स्टार मोटरों के पीछे बड़ा खेल होने के आरोप लगाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 06:48 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:48 AM (IST)
मुलाना विधायक बोले, फाइव स्टार मोटरों के नाम पर हुआ खेल
मुलाना विधायक बोले, फाइव स्टार मोटरों के नाम पर हुआ खेल

संवाद सहयोगी, मुलाना

मुलाना विधायक वरुण चौधरी ने सरकार पर हमला करते हुए बिजली की फाइव स्टार मोटरों के पीछे बड़ा खेल होने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने सरकारी महकमों और जनस्वास्थ्य विभाग के नलकूपों में फाइव स्टार मोटरों का ब्योरा जनता के सामने रखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा के अंदर सरकार व इनके विभागों की पोल खोलने के लिए पूरा ब्यौरा तैयार कर रहे हैं। एक बयान में मुलाना ने किसानों को फाइव स्टार मोटर खरीद के नाम पर परेशान करने वाले अधिकारियों और नेताओं की सोच पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि पहले अपने नलकूपों व कोठियों, दफ्तरों में लगने वाले उपकरणों के बारे में बताएं कि कब कितने पांच सितारा उपकरण खरीदे। विधायक ने कहा कि 29 मई 2020 को बिजली मंत्री ने दावा किया था कि हमारे पास 4868 पांच सितारा मोटर है जो कि हम किसानों को देंगे। लेकिन अभी तक उनका भी कोई अता-पता नहीं लग सका है। 2018 में एक गुजरात की कंपनी को 29000 पांच सितारा मोटर्स का टेंडर तो दे दिया गया लेकिन कितनी पांच सितारा मोटर आईं, इसके बारे में भी जनता को बताएं। पिछले पांच सालों में बिजली बचाने के लिए कितने पांच सितारा उपकरण जैसे कि एसी. कूलर, पंखे, बिजली की मोटर, फ्रिज, गीजर कितने खरीदे और उनमें से कितने पांच सितारा थे।

chat bot
आपका साथी