मांगों पर सहमत हुए तो एमपीएचडब्ल्यू ने विज भावी मुख्यमंत्री के लगाए नारे

जागरण संवाददाता, अंबाला बहु-उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी (एमपीएचडब्ल्यू) एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंबहु-उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी (एमपीएचडब्ल्यू) एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्य प्रधान ओमपति व महासचिव हरि निवास के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री को उनके आवास पर मिला। इस बातचीत में जब मांगों पर स्वास्थ्य मंत्री ने सकारात्मक संदेश देते हुए जल्द नोटिफिकेशन जारी करने को आश्वस्त किया तो एमपीएचडब्ल्यू ने स्वास्थ्य मंत्री भावी मुख्यमंत्री के नारे लगाने शुरू कर दिए। एसोसिएशन के राज्य प्रेस सचिव संदीप कुंडू ने बताया कि बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 01:42 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 01:42 AM (IST)
मांगों पर सहमत हुए तो एमपीएचडब्ल्यू ने विज भावी मुख्यमंत्री के लगाए नारे
मांगों पर सहमत हुए तो एमपीएचडब्ल्यू ने विज भावी मुख्यमंत्री के लगाए नारे

जागरण संवाददाता, अंबाला

बहु-उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी (एमपीएचडब्ल्यू) एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्य प्रधान ओमपति व महासचिव हरि निवास के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री को उनके आवास पर मिला। इस बातचीत में जब मांगों पर स्वास्थ्य मंत्री ने सकारात्मक संदेश देते हुए जल्द नोटिफिकेशन जारी करने को आश्वस्त किया तो एमपीएचडब्ल्यू ने स्वास्थ्य मंत्री भावी मुख्यमंत्री के नारे लगाने शुरू कर दिए। एसोसिएशन के राज्य प्रेस सचिव संदीप कुंडू ने बताया कि बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। जिसमें हड़ताल पीरियड को उपस्थिति पीरियड़ मानने बारे व एस्मा के तहत दर्ज केस वापस लेने बारे, ग्रेड-पे, एमपीएचडब्ल्यू के पद को तकनीकी घोषित करना, एनएचएम में कार्यरत सभी एमपीएचडब्ल्यू को नियमित किए जाने की पॉलिसी पर राज्य स्तर पर वरिष्ठता सूची बनाकर उन्हें पक्का करने बारे नीति बनाने, एनएचएम एमपीचडब्ल्यू को वर्दी भत्ता, एमसीएच अलाउंस, एफटीए अलाउंस का पत्र शीघ्र जारी करने सहित नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है। जिन मांगों पर सहमति बनी है उनको लेकर प्रतिनिधिमंडल एक सप्ताह बाद फिर से मिलेगा।

chat bot
आपका साथी