मोनिका नैन को मिस पर्सनेलिटी तो आकांक्षा के सिर सजा मिस वर्सेटाइल का खिताब

फैशन का है ये जलवा फैशन का है ये जलवा..आदि फिल्मी गीतों पर छात्राओं ने रैंपवॉक कर समां बांध दिया। यह मौका था शनिवार छावनी के आर्य ग‌र्ल्ज कॉलेज में आयोजित बीकॉम एवं एमकॉम फाइनल की छात्राओं के विदाई समारोह का। एक से बढ़कर एक डिजाइनर पोशाकों में छात्राएं मंच पर पहुंची तो छात्राओं ने एक-दूसरे का तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया। इसमें कॉलेज प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य मुख्य रूप से शामिल रही। जिन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे समाज में सकारात्मक एवं रचनात्मक योगदान देने के लिए प्रयास करें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 08:10 AM (IST)
मोनिका नैन को मिस पर्सनेलिटी तो आकांक्षा के सिर सजा मिस वर्सेटाइल का खिताब
मोनिका नैन को मिस पर्सनेलिटी तो आकांक्षा के सिर सजा मिस वर्सेटाइल का खिताब

जागरण संवाददाता, अंबाला: फैशन का है ये जलवा, फैशन का है ये जलवा..आदि फिल्मी गीतों पर छात्राओं ने रैंपवॉक कर समां बांध दिया। यह मौका था शनिवार छावनी के आर्य ग‌र्ल्ज कॉलेज में आयोजित बीकॉम एवं एमकॉम फाइनल की छात्राओं के विदाई समारोह का। एक से बढ़कर एक डिजाइनर पोशाकों में छात्राएं मंच पर पहुंची तो छात्राओं ने एक-दूसरे का तालियां बजाकर उत्साह बढ़ाया। इसमें कॉलेज प्राचार्या डॉ. अनुपमा आर्य मुख्य रूप से शामिल रही। जिन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे समाज में सकारात्मक एवं रचनात्मक योगदान देने के लिए प्रयास करें। रंगारंग कार्यक्रम में आकांक्षा, प्रियंका, लीजा व कोमल के नृत्य की प्रस्तुति दी। बीकॉम एवं एमकॉम की यादों को एक पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। निर्णायक मंडल का कार्यभार डॉ. अंजू बाला, डॉ. प्रगति एवं सोनाली ने निभाते हुए मिस चार्मिंग का खिताब प्रियंका जॉन व मिस इवनिग का खिताब प्रियंका देवी के सिर सजा। जबकि मिस पर्सनेलिटी मोनिका नैन, मिस वर्सेटाइल आकांक्षा को चयनित किया गया। मिस कॉमर्स (एमकॉम), शिल्पा, मिस इवनिग रश्मी, मिस चार्मिंग ईशा, मिस पर्सनेलिटी सुकृति एवं मिस वर्सेटाइल नसरीन को चुना गया। इस मौके पर पूनम, मनीषा, सिमरनजीत, कॉमर्स विभागध्यक्ष प्रो. रंजू त्रेहन, डॉ. अंजू बाला, प्रो. सिल्वी अग्रवाल व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी