डाक विभाग में लाखों का गड़बड़झाला, जांच शुरू

डाक विभाग में एक बार फिर से लाखों रुपये के गड़बड़झाले का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:07 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:07 AM (IST)
डाक विभाग में लाखों का गड़बड़झाला, जांच शुरू
डाक विभाग में लाखों का गड़बड़झाला, जांच शुरू

जागरण संवाददाता, अंबाला : डाक विभाग में एक बार फिर से लाखों रुपये के गड़बड़झाले का मामला सामने आया है। कच्चा बाजार स्थित डाकघर में यह घपला हुआ है। इसी को लेकर विभाग की ओर से जांच शुरू की गई है। आरोप है कि बचत योजना में जिन ग्राहकों ने एजेंट को रुपये दिए थे, उसमें हेराफेरी की गई है। यह पहला मामला नहीं है। इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। अगले सप्ताह इस जांच की रिपोर्ट मिल जाएगी, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि कितने का घपला किया गया है।

जानकारी के अनुसार कच्चा बाजार स्थित डाकघर में एक एजेंट है, जो बचत योजनाओं में लोगों के रुपये जमा करवाता है। इसी को लेकर ग्राहकों का विश्वास इस एजेंट पर जम गया। यह एजेंट ग्राहकों से रकम तो लेता रहा, लेकिन उनके खातों में उसे जमा नहीं करवाया। यदि जमा भी कराई तो कम राशि जमा कराई। इसका पता ग्राहकों को जब लगा तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसी को लेकर डाक विभाग की ओर से अधिकारी डाकघर पहुंचे और खाते चेक किए। इस दौरान गड़बड़ियां भी पाई गई। इसी को लेकर विभाग ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। मामला काफी गंभीर है, जबकि इसकी जांच भी जल्द से जल्द देने के निर्देश दिए गए हैं। इस बारे में अधिकारी भी खुलकर कुछ बोलने से बच रहे हैं, जबकि जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। वर्जन

इस संबंध में जांच चल रही है। यह जांच रिपोर्ट आगामी सप्ताह तक मिल जाएगी, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

अरुण गोयल, सीनियर सुपरिटेंडेंट, डाक विभाग

chat bot
आपका साथी