मनजोत और हार्दिक का देसी स्टेथोस्कोप सबको भाया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राई वाली में आठवीं कक्षा में अध्यापिका जतिदर कौर की प्रेरणा से बच्चों ने साधनों से साइंस के उपकरण बनाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 07:10 AM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 07:10 AM (IST)
मनजोत और हार्दिक का देसी स्टेथोस्कोप सबको भाया
मनजोत और हार्दिक का देसी स्टेथोस्कोप सबको भाया

संवाद सहयोगी, शहजादपुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राई वाली में आठवीं कक्षा में अध्यापिका जतिदर कौर की प्रेरणा से बच्चों ने साधनों से साइंस के उपकरण बनाए। मनजोत कौर और हार्दिक ने देसी स्टेथोस्कोप बनाया और उसकी कार्यप्रणाली का नमूना बच्चों के सामने एक सेमिनार के रूप में पेश किया। बच्चों ने अपने बनाए उपकरण से सीखा कि भागने वाले बच्चों की हार्ट बीट ज्यादा होती है और काम कर रहे बच्चों के दिल की धड़कन सामान्य होती हैं। प्रधानाचार्य एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य जतिदर वर्मा ने बच्चों को बधाई दी और अधिक कोशिश करते रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि शिक्षा बिना अभ्यास के अधूरी रहती है और अभ्यास अपनी सोच लगाने के बाद शिक्षा प्रेरणादायक बन जाती है। इस मौके पर जतिदर और रामेश्वर दास भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी