जेडी साड़ी शोरूम में आग से एक करोड़ से अधिक का नुकसान

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के महेशनगर स्थित टांगरी पुल से पहले जेडी साड़ी शोरूम में आग लगने से एक रोड़ से ज्यादा का सामान जल गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:46 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:46 AM (IST)
जेडी साड़ी शोरूम में आग से एक करोड़ से अधिक का नुकसान
जेडी साड़ी शोरूम में आग से एक करोड़ से अधिक का नुकसान

जागरण संवाददाता, अंबाला : छावनी के महेशनगर स्थित टांगरी पुल से पहले जेडी साड़ी शोरूम में बीती रविवार की देर रात करीब आग लग गई। हाईवे किनारे नजदीक ही स्थित पेट्रोल पंप कर्मियों ने बंद दुकान में से धुआं निकलते देखा। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस व फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। जब दुकान खुली तो अंदर से केवल आग की लपटें व धुआं निकलता देखा। फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। शोरूम मालिक के मुताबिक दुकान में आग लगने से करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही सामने आया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में दुकान मालिक अजय सैनी निवासी विश्वकर्मा रोड अंबाला शहर ने बताया कि वह रविवार रात रोजाना की तरह सारी लाइटें बंद करके करीब साढ़े 9 बजे घर गए थे। साढ़े 11 बजे उनके पास किसी जानकार का फोन आया कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है। कुछ देर बाद ही वह भी मौके पर पहुंच गए और फायरब्रिगेड की गाड़ी आग बुझा रही थी। आग बुझने के बाद सोमवार सुबह दुकान खोली तो सब राख हुआ मिला। दुकान में डाउन सी¨लग के अलावा सारे एसी, लकड़ी का सामान और कई लाख रुपये का महंगा कपड़ा जल गया था। वहीं लाखों रुपये का कपड़ा धुआं लगने के कारण बिलकुल काला हो गया था जो कि अब बिकने लायक भी नहीं रहा। अजय सैनी ने बताया कि उनका करीब एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी