बिजली चोरी में फंसे पुलिस कर्मियों पर ठोंका 2.32 लाख का जुर्माना

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : पुलिस लाइन अंबाला शहर में बृहस्पतिवार को बिजली चोरी के माम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 01:28 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 01:28 AM (IST)
बिजली चोरी में फंसे पुलिस कर्मियों पर ठोंका 2.32 लाख का जुर्माना
बिजली चोरी में फंसे पुलिस कर्मियों पर ठोंका 2.32 लाख का जुर्माना

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : पुलिस लाइन अंबाला शहर में बृहस्पतिवार को बिजली चोरी के मामले में संलिप्त मिले चारों मामलों में बिजली निगम ने करीब 2.32 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका है। इसके साथ ही महकमे की तरफ से संबंधित पर केस दर्ज कराने व अनुशासानात्मक कार्रवाई के लिए आला अफसरों को लिखने की कार्रवाई भी की जा रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि पुलिस लाइन में बार बार बिजली चोरी के मामले सामने आने के बावजूद कर्मचारी सबक नहीं ले रहे हैं। इससे पुलिस महकमे के आला अफसरों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। अगर पहले के मामलों में सख्त रवैया अपनाया गया होता तो शायद ही ऐसे मामलों दोबारा सामने आते।

बता दें कि बृहस्पतिवार को एसडीओ मॉडल टाउन, एसडीओ ईस्ट, एसडीओ वेस्ट, एसडीओ चौड़मस्तपुर की टीमों ने दबिश देते हुए दो -दो जेई वे दो-दो लाइनमैन के साथ बिजली चोरी के चार मामले पुलिस लाइन में उजागर किए थे। इनमें संदीप कुमार, क्वार्टर नंबर 199-सी में 4 किलोवाट, सतीश कुमार क्वार्टर नंबर 159-सी में 3 किलोवाट, महावीर ¨सह 220-सी में 2 किलोवाट व ज्ञान चंद 139-सी में 4 किलोवाट लोड के मुताबिक 2.32 लाख का जुर्माना लगाया गया है। निगम ने पूरी कार्रवाई की वीडियो ग्राफी भी कराई थी।

पुलिस लाइन में पहले भी सामने आ चुके मामले

विभागीय जानकारी मुताबिक पुलिस लाइन क्वार्टर में बिजली विभाग की टीम ने पहले 17 फरवरी को छापेमारी की जिसमें 4 मामले पकड़े गए। हालांकि, इन मामलों से कोई सबक नहीं लिया गया तो फिर 28 फरवरी को फिर छापेमारी की गई। इस बार फिर 4 मामले सामने आए। इन सभी मामलों में 2 लाख 50 हजार 692 रुपये का जुर्माना ठोंका गया।

क्वार्टर नंबर लगाया गया जुर्माना

179- सी 31,943 रुपये

181-सी 59,655 रुपये

178-सी 31,901 रुपये

244-सी 32,653 रुपये

282-सी 15,222 रुपये

17-डी 31,587 रुपये

14-एफ 31,410 रुपये

27-सी 14, 311 रुपये

जेल लैंड में पहले भी पकड़े जा चुके मामले

इसी प्रकार जेल लैंड क्वार्टर में 13 जनवरी को की गई छापेमारी में बिजली निगम की टीम के सामने हैरानीजनक तथ्य सामने आए जब क्वार्टर जगमगाते मिले और बिजली का मीटर तक नहीं था। इस दौरान बिजली चोरी के छह मामले सामने आए। छह लोगों पर 71 हजार 916 रुपये जुर्माना ठोंका गया।

नाम - लगाया गया जुर्माना

रमेश कुमार - 9963 रुपये

प्रदीप कुमार - 9963 रुपये

अमित कुमार - 13002 रुपये

विरेंद्र कुमार - 15813 रुपये

र¨वद्र कुमार - 12757 रुपये

तिलक राज - 10418 रुपये

chat bot
आपका साथी