मनाली में समर के बाद अब ¨वटर कैंप का मजा लेंगे बच्चे

बलकार ¨सह, बराड़ा हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग मनाली में समर कैंप -13 से 30 अक्तूबर तक चलेगा कैंप, जिले से 50 ब'चे लेंगे हिस्सा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 01:50 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 01:50 AM (IST)
मनाली में समर के बाद अब ¨वटर कैंप का मजा लेंगे बच्चे
मनाली में समर के बाद अब ¨वटर कैंप का मजा लेंगे बच्चे

बलकार ¨सह, बराड़ा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग मनाली में समर कैंप के सफल आयोजन के बाद अब ¨वटर एडवेंचर कैंप का आयोजन मनाली में करने जा रहा है, जिसमें 6वीं से कक्षा 12वीं तक के बच्चे भाग लेंगे। 13 से 30 अक्तूबर तक चलने वाले इस एडवेंचर कैंप को तीन बैच में बांटा है। पहले बैच में हिसार, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, झज्जर, भिवानी, चरखीदादरी व गुरुग्राम के बच्चे भाग लेंगे। यह 13 से 17 अक्तूबर तक चलेगा। दूसरे बैच में रोहतक, पानीपत, सिरसा, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, रेवाड़ी, करनाल व पंचकूला के बच्चे 20 से 24 अक्तूबर तक कैंप में भाग लेंगे। 26 से 30 अक्तूबर तक अंबाला, जींद, यमुनानगर, नूंह, पलवल व सोनीपत भाग लेंगे। स्कूली बच्चे रॉक क्लाइ¨बग, ट्रै¨कग, रैप¨लग, रिवर क्रा¨सग, पेरलल रॉप, रिवर क्रॉ¨सग, बर्मा ब्रिज, मंकी क्रेव¨लग, कमांडो ब्रिज, कैंप फायर, हॉट एयर बलू¨मग, फोक डांस व सांग जैसी अन्य कई प्रकार की गतिविधियों में शामिल होंगें।

प्रत्येक जिले से रहेंगे 50 बच्चे

हर जिले से 25 लड़के व 25 लड़कियां भाग लेंगें, जिन्होंने स्टेट, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर स्पो‌र्ट्स, को-करिकूलर या एक्स्ट्रा-करिकूलर एक्टिविटी में बेहतर स्थान प्राप्त किया हो। नौंवी से 12 तक के मेधावी बच्चों को भी कैंप में शामिल होने का मौका मिलेगा। कक्षा नौंवी से लेकर कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले बच्चे भी प्रत्येक जिले से 25-25 ही भाग लेंगे।

विद्यालय शिक्षा विभाग निदेशक राजीव रतन ने बताया कि विद्यालय शिक्षा विभाग समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करता है। कैंपों में जाकर जहां बच्चों को रोमांचक का अनुभव होता है, वही उनको व्यवहारिक ज्ञान भी प्राप्त होता है।

chat bot
आपका साथी