खेलो इंडिया यूथ गेम्स : हरियाणा पेश करेगा चुनौती, शेड्यूल से होगी टीमों की रवानगी

गुवाहटी में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा अपनी दमदार चुनौती पेश करेगा। इन गेम्स के तहत 9 जनवरी से प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो जाएगा जबकि गेम्स 22 जनवरी 2020 तक जारी रहेंगे। प्रतियोगिताओं के तहत सबसे पहले तीरंदाजी के मुकाबले होंगे। हरियाणा के करीब सात सौ खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं जबकि सौ ऑफिशियल्स भी साथ हैं। इस गेम में हरियाणा पिछली बार दूसरे नंबर पर रहा था जबकि अब दावा किया जा रहा है कि पहले नंबर पर रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 07:10 AM (IST)
खेलो इंडिया यूथ गेम्स : हरियाणा पेश करेगा चुनौती, शेड्यूल से होगी टीमों की रवानगी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स : हरियाणा पेश करेगा चुनौती, शेड्यूल से होगी टीमों की रवानगी

जागरण संवाददता, अंबाला : गुवाहटी में हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा अपनी दमदार चुनौती पेश करेगा। इन गेम्स के तहत 9 जनवरी से प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो जाएगा, जबकि गेम्स 22 जनवरी 2020 तक जारी रहेंगे। प्रतियोगिताओं के तहत सबसे पहले तीरंदाजी के मुकाबले होंगे। हरियाणा के करीब सात सौ खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं, जबकि सौ ऑफिशियल्स भी साथ हैं। इस गेम में हरियाणा पिछली बार दूसरे नंबर पर रहा था, जबकि अब दावा किया जा रहा है कि पहले नंबर पर रहेंगे।

--------------

यह है शेड्यूल

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत 10 जनवरी को प्रतियोगिताओं की शुरुआत तीरंदाजी से होगी। इसके बाद 11 जनवरी से एथलेटिक्स, 18 जनवरी से बैडमिटन, 16 जनवरी से बास्केटबॉल व बॉक्सिग, 12 जनवरी से साइक्लिग, फुटबॉल प्रतियोगिताएं 12 और 13 जनवरी से, जिमनास्टिक्स 9 जनवरी, हॉकी 13 जनवरी से, जूडो 10 जनवरी से, कबड्डी 9 जनवरी से, खो-खो 15 जनवरी से, लॉन बॉल 12 जनवरी, शूटिग 11 जनवरी से, स्वीमिग 17 जनवरी से, टेबल टेनिस 10 जनवरी से, टेनिस 17 जनवरी से, वॉलीबाल 9 जनवरी से, वेट लिफ्टिग और रेसलिग 16 जनवरी से शुरू होंगी।

--------------

इवेंट शेड्यूल के हिसाब से रवाना होंगी टीमें

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शेड्यूल 9 से 22 जनवरी तक का है और इवेंट अपनी निर्धारित तिथि पर ही शुरू होगा। जिस तिथि को इवेंट शुरु होना है, उससे पहले टीम को रवाना किया जाएगा। हरियाणा सभी बीस खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा है। इसी को लेकर सारी तैयारी है, जबकि कुछ गेम्स में टीमें गुवाहटी पहुंच चुकी हैं।

--------------

हरियाणा की टीम अपना दमदार प्रदर्शन करेगी। टीमों की तैयारी काफी अच्छे से हुई है, जबकि कैंप भी लगाए गए हैं। उम्मीद है कि टीम का प्रदर्शन बढि़या होगा।

- अरुणकांत, उपनिदेशक, खेल विभाग, हरियाणा

chat bot
आपका साथी