ज्वेलरी शाप में चोरी मामले में आरोपित से पूछताछ

जासं, अंबाला शहर : शनिवार रात शहर कपड़ा मार्केट में स्थित राम संज ज्वेलरी शाप में चोर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 07:02 PM (IST)
ज्वेलरी शाप में चोरी मामले में आरोपित से पूछताछ
ज्वेलरी शाप में चोरी मामले में आरोपित से पूछताछ

जासं, अंबाला शहर : शनिवार रात शहर कपड़ा मार्केट में स्थित राम संज ज्वेलरी शाप में चोरी के मामले में आरोपित अनूप से पूछताछ कर थोड़ी देर बाद छोड़ दिया। दुकान मालिक नितिन अग्रवाल ने अनूप पर शक जताया था जिसके आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ की। हालांकि, में आरोपित ने घटना को अंदाज देने से इंकार कर दिया है। इस मामले में पुलिस पुख्ता सबूत जुटाने में लग गई है। चौकी नंबर दो इलाके की इस घटना में दुकान से 90 हजार रुपये, चांदी के सिक्के व गणेश की चांदी की मूर्ति गायब हुई है। शहर की कोतवाली थाने में केस दर्ज है।

बता दें कि नितिन अग्रवाल रोजाना दुकान बंद करने से पहले गल्ले में कुछ पैसे छोड़ते हैं। रविवार सुबह जब वह पहुंचे तो प्रथम तल पर लगे शटर टूटे व गल्ला खुला था। उन्होंने पिछली गली में रहने वाले अनूप पर शक जाहिर करते हुए तर्क दिया कि उसके घर से दुकान के प्रथम तल पर आसानी से पहुंचा जा सकता है। चौकी इंचार्ज एएसआइ विश्वजीत के मुताबिक फिलहाल अनूप के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। मुख्य आरोपित की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी