जेसीआइ ने रामबाग श्मशान में शेड का निर्माण कराया

रामबाग श्मशान घाट अंबाला छावनी में जेसीआइ ने अपने खर्च से शेड को बदलवाया। प्रधान जेसी अनुभव गोयल ने शेड बदलने का काम पूरा होने पर रामबाग कमेटी को सौंप दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 07:11 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 07:11 AM (IST)
जेसीआइ ने रामबाग श्मशान में शेड का निर्माण कराया
जेसीआइ ने रामबाग श्मशान में शेड का निर्माण कराया

जागरण संवाददाता, अंबाला : रामबाग श्मशान घाट अंबाला छावनी में जेसीआइ ने अपने खर्च से शेड को बदलवाया। प्रधान जेसी अनुभव गोयल ने शेड बदलने का काम पूरा होने पर रामबाग कमेटी को सौंप दिया। पुराने शेड में जंग लगने के कारण बारिश में पानी रिसता था। समस्या को दूर करने के लिए शेड बनाया गया। मुख्य अतिथि विकास चोना ने शेड का उद्घाटन किया। इस दौरान अंशुम जिदल, अनुभव गोयल व सचिव बृहद मित्तल, प्रशांत सिगल, रोहित जैन, साहिल बहल, अंकुश गुप्ता, निशांत जोशी, प्रतुल अग्रवाल, विपिन शर्मा आदि मौजूद रहे। संपादित

समय 6:38

chat bot
आपका साथी