जम्मूतवी से कोलकाता के लिए विशेष ट्रेन

रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए उत्तर रेलवे 04652 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 04652 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से 12 फरवरी को सुबह 06.55 बजे प्रस्थान करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 08:40 AM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 08:40 AM (IST)
जम्मूतवी से कोलकाता के लिए विशेष ट्रेन
जम्मूतवी से कोलकाता के लिए विशेष ट्रेन

जासं, अंबाला : रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए उत्तर रेलवे 04652 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन चलाएगा। 04652 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से 12 फरवरी को सुबह 06.55 बजे प्रस्थान करेगी। 03.45 बजे कोलकाता पहुंचने के लिए। इसमें एक एसी-2 टीयर, दो एसी-3 टीयर, ग्यारह स्लीपर क्लास, चार सामान्य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी सह सामान वैन कोच होगा। जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन के साथ विजयपुर जम्मू, सांभा, हीरानगर, चकदायला, कठुआ में रुकेगी, सुजानपुर, पठानकोट कैंट, मुकेरियां, दसुआ, टंडौरमार, जलंधर कैंट, फगवाड़ा जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, खन्ना, सरहिद, राजपुरा, अंबाला सिटी, अंबाला कैंट, जगाधरी वर्कशॉप, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, लक्सर, रायसी, चंडोक, मुजफ्फरपुर नारायण जंक्शन। नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, सहोहरा, कंठ, मुरादाबाद, रामपुर, मिलक, क्लटरबकगंज, बरेली, पीतांबरपुर, तिलहर, शाहजहांपुर, रोजा, अंजी शाहबाद, हरदोई, बालामऊ जंक्शन, संडाना, संडास, लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, सफदरगंज, दरियाबाद, रुदौली, सोहवाल, फैजाबाद जंक्शन।, आचार्य नरेंद्र देव नगर, अयोध्या, गोशियानगंज, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी जंक्शन, काशी, दीन दयाल उपाध्याय उपाध्याय जयंती, सैयदराजा, भभुआ रोड, कुदरा, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, रानीगंज, अंडाल जंक्शन, दुर्गापुर, पनागर, बर्धमान, कामारकुंडु और दाखिनेश्वर स्टेशन पर स्टाप होगा। यह जानकारी सीनियर डीसीएम अंबाला हरि मोहन ने दी।

chat bot
आपका साथी