आइओसी ने लंडा पंचायत को दिए कूड़ेदान और पौधे

मोहड़ा क्षेत्र के राजकीय उच विद्यालय लंडा में ग्राम पंचायत के सहयोग से आईओसीएल डिपो अंबाला छावनी द्वारा स्वछता पखवाड़ा मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 07:00 AM (IST)
आइओसी ने लंडा पंचायत को दिए कूड़ेदान और पौधे
आइओसी ने लंडा पंचायत को दिए कूड़ेदान और पौधे

जागरण संवाददाता, अंबाला : मोहड़ा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय लंडा में ग्राम पंचायत के सहयोग से आईओसीएल डिपो अंबाला छावनी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सहायक प्रबंधक सुनील प्रजापति ने बताया कि विभिन्न गांवों में 1 से 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। गांव सरपंच मनजीत सिंह ने छात्रों को अपने स्कूल, गांव व घर की साफ सफाई रखने की प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे शौचालय का प्रयोग करें तथा खुले शौच न जाए। सरपंच ने छात्रों को अपने खेत खलिहान, बाड़े, स्कूल व अन्य जगहों पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी किया। आईओसीएल के अधिकारियों ने विद्यालय में 10 कूड़ादान व पौधे भी दान किए और बाद में स्कूल में पौधारोपण भी किया गया। मौके पर सुनील प्रजापति सहायक प्रबंधक, आदित्य सभरवाल, प्यारे लाल सुपरवाइजर, लाजपत राय, अमरीक सिंह, सुदेश कुमार, मनोज कुमार, पंच काका राम, दिलबाग सिंह, अजैब सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी