कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े 17 लाख ठगे

जागरण संवाददाता अंबाला शहर कनाडा में पढ़ाई का सपना दिखाकर आरोपित ने साढ़े 17 लाख रुप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 12:00 AM (IST)
कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े 17 लाख ठगे
कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े 17 लाख ठगे

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

कनाडा में पढ़ाई का सपना दिखाकर आरोपित ने साढ़े 17 लाख रुपये की ठगी कर ली है। आरोपित कोरोना काल से पहले का कनाडा भेजने का झांसा दे रहा है। पुलिस ने शिकायत पर दिलप्रीत सिंह और उसकी पत्नी निवासी सेक्टर 6 करनाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

सिघावाला की सरस्वती कालोनी की ममता वर्मा ने बताया कि उसके पास दो बेटे हैं, जिसमें से बड़ा बेटा अशीश वर्मा है, उसने 2019 में अपनी 12वीं कक्षा पास की थी और इसके बाद वह विदेश पढ़ने के लिए जाना चाहता था। उसके भाई रोहताश वर्मा ने उनका संपर्क आरोपित से करवाया। जिसने बताया कि उसके बेटे अशिश वर्मा को कनाडा पढाई का पूरा इंतजाम कर देगा और इसकी एवज में 20 लाख रुपये की मांग की। 22 अक्टूबर 2019 को आरोपित के खाता में 8 लाख 68 हजार रुपये, 1 लाख 51 हजार रुपये डाल दिए। आरोपित ने आश्वासन दिया कि विदेश भेजने का लगभग पूरा होने वाला है। 30 अक्टूबर को 3 लाख रुपये खाता में डाल दिए। बेटे को विदेश भेजने की बात की तो फिर से उन्होंने आश्वासन दिया। 16 नवंबर को 2 लाख 90 हजार रुपये बैंक खाता में डाल दिए। इसके बाद से टाल मटोल कर रहा है। नवंबर 2020 में आरोपित ने घर आकर भरोसा दिया। जो डेढ़ लाख रुपये की मांग की। आरोपित ने उसके पास से 17 लाख 59 हजार रुपये कनाडा भेजने के ले लिये। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी