इग्नू सेंटर खुला, अब दोबारा से शुरू कर सकेंगे पढ़ाई

जागरण संवाददाता, अंबाला : जीएमएन कालेज में एक प्रेरणा बैठक हुई और इग्नू सेंटर का प्रारं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 01:17 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 01:17 AM (IST)
इग्नू सेंटर खुला, अब दोबारा से शुरू कर सकेंगे पढ़ाई
इग्नू सेंटर खुला, अब दोबारा से शुरू कर सकेंगे पढ़ाई

जागरण संवाददाता, अंबाला : जीएमएन कालेज में एक प्रेरणा बैठक हुई और इग्नू सेंटर का प्रारंभ भी किया गया। इस मौके पर कालेज प्राचार्य डा. आरपी ¨सह और चंडीगढ़ से आई सहायक क्षेत्रीय निर्देशक डा. सविता पंवर मुख्य रूप से मौजूद थे। कालेज में इस सेंटर के शुरू होने से उन विद्यार्थी को फायदा होगा जो विद्यार्थी किसी कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। ऐसे विद्यार्थी इस सेंटर के माध्यम से अपनी पढ़ाई को पूरा सकते हैं।

डा. सविता ने बताया कि इस बैठक के दौरान सेंटर में फार्म भरने से लेकर परीक्षा और परिणाम के बारे में जानकारी दी गई। इग्नू सेंटर की संयोजिका डा. अंजू जैन ने बताया कि विद्यार्थियों को अपनी लगन और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। इसके अलावा इग्नू के पाठ्यक्रम की जानकारी के बारे भी विस्तार पूर्वक बताया गया। इस मौके पर कालेज प्राचार्य डा. आरपी ¨सह ने कहा कि इस सेंटर के शुरू होने से अंबाला के विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा। इस मौके पर डा. एपी परूथी, डा. केके पूनिया, प्रो. राजीव, संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

--------

फाइल नंबर पांच

समय : 9 : 20

सुनील बराड़

chat bot
आपका साथी