भारत पहुंचे नौ विदेशियों का लिया सैंपल

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारत पहुंचे नौ विदेशी मेहमानों का मोबाइल टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 08:30 AM (IST)
भारत पहुंचे नौ विदेशियों का लिया सैंपल
भारत पहुंचे नौ विदेशियों का लिया सैंपल

जागरण संवाददाता, अंबाला : कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारत पहुंचे नौ विदेशी मेहमानों का मोबाइल टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है। इन सभी को अंबाला के आधुनिक सुविधाओं वाले एक होटल में इन्हें क्वारंटाइन किया गया है। विदेश नागरिक फ्रांस, अमेरिका, सऊदी अरब, रूस, ओमान, फिलीपिन से आए हैं।

इन सभी विदेशी नागरिकों को एक सप्ताह के अंदर अलग-अलग तारीखों को अमृतसर एयरपोर्ट लाया गया। इसके बाद इन्हें विशेष वाहन से चंडीगढ़ पहुंचाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसमें से नौ लोगों को अंबाला भेजकर क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया। चंडीगढ़ से आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं वाले एम्बुलेंस से सभी विदेशी मेहमानों को अंबाला पहुंचाया गया। आरएमओ डा. मुकेश ने बताया कि विदेशियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजते हुए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट की गई है।

chat bot
आपका साथी