पब्लिक रिपोर्टर : अस्पताल के सामने बस नहीं रुकने से हो रही परेशानी

अंबाला: नागरिक अस्पताल चौक छावनी के ठीक बाहर बस स्टॉपेज न होने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बस स्टॉपेज न होने के कारण बस रूकने की जगह ही नहीं है। मजबूरन यात्री बस के इंतजार में कभी अस्पताल के मुख्य गेट तो कभी आगे रहते हैं। जैसे ही बस आती है तो यात्रियों को भागकर बस में चढ़ना पड़ता है। जिस कारण कभी भी हादसा हो सकता है। प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि पहले अस्पताल के बाहर बस स्टॉपेज था तो उसे दोबारा बनाना चाहिए। अस्पताल के निर्माण के बाद बस स्टॉपेज रह ही नहीं गया। जो प्रशासन की अनदेखी का बयां करता है। बरसात हो य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 06:26 PM (IST)
पब्लिक रिपोर्टर : अस्पताल के सामने बस नहीं रुकने से हो रही परेशानी
पब्लिक रिपोर्टर : अस्पताल के सामने बस नहीं रुकने से हो रही परेशानी

अंबाला: नागरिक अस्पताल चौक छावनी के ठीक बाहर बस स्टॉपेज न होने के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बस स्टॉपेज न होने के कारण बस रूकने की जगह ही नहीं है। मजबूरन यात्री बस के इंतजार में कभी अस्पताल के मुख्य गेट तो कभी आगे रहते हैं। जैसे ही बस आती है तो यात्रियों को भागकर बस में चढ़ना पड़ता है। जिस कारण कभी भी हादसा हो सकता है। प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि पहले अस्पताल के बाहर बस स्टॉपेज था तो उसे दोबारा बनाना चाहिए। अस्पताल के निर्माण के बाद बस स्टॉपेज रह ही नहीं गया। जो प्रशासन की अनदेखी का बयां करता है। बरसात हो या फिर ठंड, यात्री को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार तो बस पर चढ़ने के दौरान ही हादसे तक हो चुके हैं। गनीमत यह रही कि कोई जानलेवा नहीं हुआ। बस स्टॉपेज बन जाएगा तो बसों के रूकने की जगह भी निर्धारित हो जाएगा और खासकर महिला यात्रियों को बस के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

-गौरव, अंबाला छावनी

chat bot
आपका साथी