स्कूल में निरीक्षण पर गए डीसी को मिली खामियां, डीईओ को जांच के आदेश

संवाद सहयोगी, शहजादपुर : उपायुक्त प्रभजोत ¨सह ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय श

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 01:26 AM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 01:26 AM (IST)
स्कूल में निरीक्षण पर गए डीसी को मिली खामियां, डीईओ को जांच के आदेश
स्कूल में निरीक्षण पर गए डीसी को मिली खामियां, डीईओ को जांच के आदेश

संवाद सहयोगी, शहजादपुर : उपायुक्त प्रभजोत ¨सह ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शहजादपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें स्कूल में कई प्रकार की खामियां मिली। न तो स्कूल के मिड डे मिल रजिस्टर में पिछले 12 दिन से कोई एंट्री की गई थी और न ही दिन मुताबिक बच्चों को खाना बनाकर दिया जा रहा था। स्कूल में मिली खामियों को लेकर डीसी प्रभजोत ¨सह ने जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा को इस मामले में संबंधित कर्मियों के खिलाफ जांच करने और कार्रवाई करने के आदेश दिए।

डीसी प्रभजोत ¨सह सोमवार को अंबाला-नारायणगढ़ रोड पर बनाए जा रहे पुलों का जायजा लेने गए थे। इसी दौरान वह बीच में शहजादपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंच गए। स्कूल में डीसी की गाड़ी देख पहले तो शिक्षकों के पैरों नीचे से जमीन खिसक गई और सभी शिक्षक अपनी-अपनी कक्षाओं में कमियां छुपाने लग गए। डीसी सीधे पहले तो ¨प्रसिपल के कमरे में पहुंचे और शिक्षकों की हाजिरी चेक की। इसके बाद वह मिड डे मिल चेक करने रसोई घर में पहुंचे और अनाज टंकी खोलकर हाथ में उठाकर राशन देखा। इसके बाद उन्होंने मिड डे मिल का रिकार्ड रखने का रजिस्टर चेक किया तो वह भी रिकार्ड देखकर स्तब्ध रह गए। क्योंकि 12 जनवरी से लेकर अब तक रजिस्टर में मिड डे मिल का कोई रिकार्ड ही दर्ज नहीं किया गया था। रिकार्ड पूरा नहीं देख डीसी ने स्कूल ¨प्रसिपल की क्लास लगाई। इसके बाद उन्होंने स्कूल में बनाया गया दलिया खाकर उसका स्वाद चेक किया और बाद में छठी कक्षा में पहुंचे। यहां उन्होंने विद्यार्थियों से पूछा कि आज स्कूल में क्या खाना मिलना चाहिए था तो बच्चों ने कहा कि कड़ी चावल मिलने चाहिए थे लेकिन खाली चावल ही बनाए गए। विद्यार्थियों की यह बात सुन डीसी ने खाना बनाने की एंट्री का रजिस्टर चेक किया तो उसमें रफ तौर पर कड़ी चावल लिखे हुए थे जबकि कड़ी नहीं बनाई गई थी। इस मामले में डीसी ने तुरंत डीईओ उमा शर्मा को मामले की जांच करने और संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए।

------------------------

हरीश कोचर

chat bot
आपका साथी