चेक बाउंस के मामले में आरोपी भगौड़े घोषित

-एक आरोपी पर चार केस, पेशी से गैर हाजिर रहने पर कार्रवाई जागरण संवाददाता, अंबाला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 03:00 AM (IST)
चेक बाउंस के मामले में आरोपी भगौड़े घोषित
चेक बाउंस के मामले में आरोपी भगौड़े घोषित

-एक आरोपी पर चार केस, पेशी से गैर हाजिर रहने पर कार्रवाई

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, प्रथम श्रेणी की कोर्ट से तीन आरोपियों को भगौड़ा घोषित किया गया है। चैक बाउंस व अन्य मामलों में ये लोग लगातार पेशी से गैर हाजिर चल रह थे, कुछ पेश ही नहीं हो रहे थे। कानूनी व कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस को भगौड़ा घोषित करने का केस दर्ज करने के आदेश दिए। शहर कोतवाली थाने में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश आरंभ कर दी गई। दबिश भी दी गई लेकिन वे नहीं मिले।

रिकार्ड के मुताबिक पानीपत के कस्बा इसराना के गांव कालखा के ओम प्रकाश को चार मामलों में भगौड़ा घोषित कर केस दर्ज किया गया। इसके अलावा पानीपत के ही जसपाल ¨सह उर्फ राजेंद्र ¨सह उर्फ पलटू को भी आरोपी बनाया गया। इसी प्रकार भगौड़ा घोषित शहर के अकबर को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार उसे कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। पुलिस के अनुसार फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी