पाकिस्तान से आ रहे नशे को रोकने के लिए रेलवे एसपी को ज्ञापन

जागरण संवाददाता, अंबाला प्रदेश में रेलगाड़ियों व माल गाड़ियों के जरिए अटारी बार्डर व प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 01:04 AM (IST)
पाकिस्तान से आ रहे नशे को रोकने के लिए रेलवे एसपी को ज्ञापन
पाकिस्तान से आ रहे नशे को रोकने के लिए रेलवे एसपी को ज्ञापन

जागरण संवाददाता, अंबाला

प्रदेश में रेलगाड़ियों व माल गाड़ियों के जरिए अटारी बार्डर व पाकिस्तान से सट्टे बार्डरों से देश में नशा न घुस सके। युवा पीढ़ी को बचाने के लिए एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने एसपी रेलवे धीरज सेतिया को ज्ञापन सौंपा। जिस रेलवे स्टेशन से रेलवे व मालगाड़ियों के लिए माल बुक होता है वहां हरियाणा रेलवे पुलिस की स्थाई टीमें तैनात की जाएं जो चेक करें कि जो पैक सामान या पार्सल पैक हो रहे हैं उनमें क्या चीज है। रेलवे पुलिस हरियाणा उस पर जांच के बाद मोहर लगाए। शांडिल्य ने ज्ञापन में मांग की कि क्लास वन रेलवे पुलिस के अधिकारियों के नेतृत्व में रेलगाड़ियों व मालगाड़ियों में बुक सामान का छापेमारी कर चेक किया जाए। शांडिल्य ने मांग की है कि जो मुख्यमंत्री ने नशा उखाड़ फेंकने के सख्ती से काम किया है। इसके लिए फ्रंट व हिन्दू तख्त मुख्यमंत्री को सीएम आवास पर युवा रक्षक आवार्ड देगी। मौके पर कुलवंत ¨सह मानकपुर, प्रवेश सैनी, लख¨वद्र ¨सह साधापुर, रोहित बंसल, विनित कुमार, जसमीत ¨सह जस्सी, आकाश गुप्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी