सीएम कार्यक्रम में बिजली ने छुड़ाए निगम एसडीओ के पसीने

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पंचायत घर में बिजली निगम बिजल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 06:23 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 06:23 PM (IST)
सीएम कार्यक्रम में बिजली ने छुड़ाए निगम एसडीओ के पसीने
सीएम कार्यक्रम में बिजली ने छुड़ाए निगम एसडीओ के पसीने

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पंचायत घर में बिजली निगम बिजली की व्यवस्था सुचारू नहीं रख पाया। तय कार्यक्रम के अनुसार मनोहर लाल तीन बजकर पांच मिनट पर पंचायत घर में पहुंच गए। मुख्यमंत्री के आने के बाद 15 मिनट के भीतर लगातार दो बार बिजली गई। तीन बजे से पहले भी दो बार बिजली के कट लग चुके थे। भाजपा की जिलास्तरीय कार्यकर्ता बैठक के दौरान बिजली का लगातार आने-जाने का सिलसिला बरकरार रहा। कारण था उचित व्यवस्था नहीं हो पाना।

दरअसल बिजली निगम शहर व छावनी एरिया में इन दिनों बिजली की उचित आपूर्ति नहीं कर पा रहा है। रोजाना धड़ाधड़ कट लग रहे हैं। सीएम के कार्यक्रम के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। पहले ही निगम को भी इस बात की खबर थी। इसी को ध्यान में रखते हुए बिजली निगम ने जनरेटर की व्यवस्था पूर्व में ही कर ली थी। 63 किलोवाट क्षमता का जनरेटर पंचायत भवन के बाहर पहले से ही उपलब्ध करा लिया गया था लेकिन पंचायत भवन में जब बिजली गई और उसकी सप्लाई शुरू की गई तो जनरेटर भी जवाब दे गया। यह देखकर बिजली निगम इस्ट सब डिविजन के एसडीओ के पसीने छूट गए। एसडीओ टीम के साथ करीब आधे घंटे तक माथापच्ची करते रहे। इसके बाद जुगाड़ कर जनरेटर को चलाया गया। दोपहर दो बजे से लेकर चार बजे तक एसडीओ ईस्ट जनरेटर के पास ही खड़े रहे।

chat bot
आपका साथी