परमजीत सिंह कनाडा वालों ने कीर्तन कर संगत को किया निहाल

धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व व धन-धन श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित समागम के 9वें दिन पंजाबी गुरुद्वारा में गुरमत समागम हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Aug 2019 07:06 AM (IST) Updated:Sat, 31 Aug 2019 07:06 AM (IST)
परमजीत सिंह कनाडा वालों ने कीर्तन कर संगत को किया निहाल
परमजीत सिंह कनाडा वालों ने कीर्तन कर संगत को किया निहाल

जागरण संवाददाता, अंबाला: धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व व धन-धन श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित समागम के 9वें दिन पंजाबी गुरुद्वारा में गुरमत समागम हुआ। भाई सतनाम सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वालों ने रात्रि तक कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल किया। एसडीएम छावनी सुभाष सिहाग बतौर मुख्यातिथि रहे। श्री रहरास साहिब के पाठ के बाद भाई परमजीत सिंह कनाडा वालों ने कीर्तन किया। इसमें सभी गुरुद्वारों के प्रधानों, ग्रंथियों, रागी जत्थों व संगत सिंह व संगतो ने भाग लिया। तारा नगर से सुरिद्र सिंह, अवतार सिंह, श्री गुरू सिंह सभा हरगोलाल रोड से बलबीर सिंह ओबरॉय, गुरुद्वारा राजमेंट बाजार से ब्रह्मजीत सिंह, खालसा गुरुद्वारा सुखमनी सेवा सोसाइटी से अवतार सिंह, हरजीत सिंह व अमृतपाल सिंह, गुरुसेवक सेवा सोसाइटी पलेदार मोहल्ला नौजवान खालसा सेवक जथा पंजाबी गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह, सेवा सोसाइटी पंजाबी गुरुद्वारा, बीएस बिद्रा, अजय बवेजा, बलदेव सिंह सेठी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी