जीआर शर्मा बने सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल के प्रधान

सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल के प्रधान पद की कार्यकारिणी के लिए हुए त्रिवार्षिक चुनाव में जीआर शर्मा को सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 06:10 AM (IST)
जीआर शर्मा बने सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल के प्रधान
जीआर शर्मा बने सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल के प्रधान

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : सीनियर सिटीजन वेलफेयर काउंसिल के प्रधान पद की कार्यकारिणी के लिए हुए त्रिवार्षिक चुनाव में जीआर शर्मा को सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया गया है। सेक्टर-7 स्थित काउंसिल के कार्यालय में हुए इस चुनाव के लिए रिटायर्ड कर्नल एमके स्वामी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी में शामिल शेष दो सदस्य जीएस भाटिया, एमपी गुप्ता मौजूद रहे। कर्नल एमके स्वामी ने प्रधान पद के लिए जीआर शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद लगातार सात साल से प्रधान पद पर अपनी सेवाएं दे रहे जीआर शर्मा पर एक बार फिर से सदस्यों ने सहमति जताई व उनके नाम का अनुमोदन किया। काउंसिल ने कार्यकारिणी विस्तार का अधिकार नव नियुक्त प्रधान को दिया ताकि संस्था का कार्य सुचारू रूप से चलाया जा सके। बता दें कि जीआर शर्मा राज्य कार्यकारिणी में भी सीनियर उप प्रधान हैं। इसके अलावा कई सामाजिक धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हैं। प्रशासन की तरफ से उन्हें गुर्दा प्रत्यारोपण कमेटी में सदस्य बनाया हुआ है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी